विज्ञापन

AUS vs IND: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को दिया नया 'निकनेम'

Jasprit Bumrah new nickname reveal by Damien Fleming, फ्लेमिंग ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड पर बुमराह को लेकर बात की और कहा कि, बुमराह बल्लेबाजों की कमजोरियों का फायदा उठाने में माहिर हैं. वो विश्व  क्रिकेट के....

AUS vs IND: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को दिया नया 'निकनेम'
Jasprit Bumrah new nickname

AUS vs IND: 'बूम-बूम' बुमराह के नाम से विख्यात जसप्रीत बुमराह (Damien Fleming on  Jasprit Bumrah) को अब एक नया निकनेम मिल गया है. बुमराह को नया निकनेम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग (Damien Fleming)  ने दी है. बता दें कि पर्थ टेस्ट मैच में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 8 विकेट लेने में सफल रहे थे. बुमराह को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया. बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने  डेमियन फ्लेमिंग का दिल जीत लिया. फ्लेमिंग ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड पर बुमराह को लेकर बात की और कहा कि, बुमराह बल्लेबाजों की कमजोरियों का फायदा उठाने में माहिर हैं. वो विश्व  क्रिकेट के 'टर्मिनेटर' हैं. 

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: यह गेंदबाज है विश्व क्रिकेट का दूसरा 'वसीम अकरम', ऑस्ट्रेलियाई पूर्व गेंदबाज ने बताया

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. डे-नाइट टेस्ट मैच में अब भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं. 

ट्रेविस हेड ने बुमराह को बताया महान गेंदबाज (Travis Head called Bumrah a great bowler)

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को लगता है कि जसप्रीत बुमराह इस खेल के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाने जाएंगे और उन्होंने कहा कि वह बड़े गर्व से अपने पोते-पोतियों को भारतीय तेज गेंदबाज का सामना करने की कठिन चुनौती के बारे में बताएंगे. बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया जिससे भारत यह मैच 295 रन से जीतने में सफल रहा. हेड ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जसप्रीत को शायद इस खेल को खेलने वाले सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाना जाएगा. अभी हम यह पता लग रहे हैं कि वह हमारे लिए कितना चुनौती पूर्ण हो सकता है.  उसके खिलाफ खेलना अच्छा है."

उन्होंने कहा,‘‘जब मैं भविष्य में अपने करियर पर नजर डालूंगा तो बड़े गर्व से अपने पोते पोतियों को बताऊंगा कि मैंने उनका सामना किया था. इसलिए उनके खिलाफ खेलना बुरा नहीं है,। उम्मीद है मुझे आगे भी उनके खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा लेकिन उनका सामना करना चुनौती पूर्ण है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: