विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2015

चेतेश्वर पुजारा कब लौटेंगे फॉर्म में?

चेतेश्वर पुजारा कब लौटेंगे फॉर्म में?
नई दिल्ली: टीम इंडिया की 'नई दीवार' के तमगे से नवाजे गए चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म सुधरने का नाम नहीं ले रही है।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पुजारा ने ओपनिंग की लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर पाए। पुजारा 36 गेंदों पर 11 रन बनाकर पैवेलियन लौटे।

पहले गैर-आधिकारिक टेस्ट में भी उन्होंने 55 और 42 रनों की पारी खेली थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका ग्राफ तेजी से गिरा है। पिछले 10 टेस्ट मैचों में पुजारा ने सिर्फ 24.15 की औसत से 483 बनाए हैं।

दिसंबर 2013 में आखिरी बार पुजारा के बल्ले से शतक निकला था। ऐसे में कोई हरानी नहीं होनी चाहिए कि कप्तान विराट कोहली उन्हें बांग्लादेश में खेले गए टेस्ट मैच की तरह श्रीलंका में भी प्लेइंग 11 से बाहर रखे।

हालाकि इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि पुजारा की तकनीक में कोई खामी नहीं है और वह फॉर्म में लौटने से बस एक शतक दूर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेतेश्वर पुजारा, ऑस्ट्रेलिया-ए, टीम इंडिया, भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज, क्रिकेट, Cheteshwar Pujara, Australia-A, Team India, India-Sri Lanka Test Series, Cricket