विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2021

बारिश के कारण रूका मैच तो गाउंड स्टाफ की मदद को दौड़ पड़ीं महिला खिलाड़ी, देखें यह दिल जीतने वाला Video

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू महिला क्रिकेट टूर्नामेंट महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग 2021-22 (Women's National Cricket League season) के दौरान  कुछ ऐसा हुआ जिसने फैन्स का दिल जीत लिया

बारिश के कारण रूका मैच तो गाउंड स्टाफ की मदद को दौड़ पड़ीं महिला खिलाड़ी, देखें यह दिल जीतने वाला Video
बारिश के कारण रूका मैच तो गाउंड स्टाफ की मदद को दौड़ पड़ीं महिला खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू महिला क्रिकेट टूर्नामेंट महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग 2021-22 (Women's National Cricket League season) के दौरान  कुछ ऐसा हुआ जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल रविवार को मेलबर्न में विक्टोरिया महिला और न्यू साउथ वेल्स महिला टीम के बीच मुकाबले के दौरान अचानक से बारिश आ गई. जैसे ही मैच दौरान बारिश आई तो वहां के ग्राउंड स्टाफ जल्दी से पिच को ढकने के लिए कवर लाने लगे, लेकिन हवा इतनी तेज थी कि ग्राउंड स्टाफ पूरी कोशिश करने के बाद भी कवर को जल्दी से पिच पर लाने में असमर्थ नजर आ रहे थे. ऐसे में विक्टोरिया महिला टीम की कप्तान एलिसे पेरी (Ellyse Perry)और न्यू साउथ वेल्स टीम के कुछ खिलाड़ी दौड़कर मैदान पर आते हैं और ग्राउंड स्टाफ की कवर को पिच पर अच्छी तरह से ढकने में मदद करते हैं.  

Ashes: अजब-गजब, अचानक से इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज बन गया स्पिनर, ICC भी चौंका

पिच को कवर करने के क्रम में एलिसे पेरी पिच पर सोती हुई भी दिखाई देती हैं जिससे की हवा से कवर पिच से न हट जाए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. यही नहीं मैच देखने आए दर्शक भी खिलाड़ियों की इस दरियादिली को देखकर सभी का सम्मान करते हुए ताली भी बजाते हैं. 

Ashes 2021: एंडरसन की कातिलाना गेंद, खेलते ही बोल्ड हो गया बल्लेबाज, बल्ले और पैड के बीच से निकली गेंद- Video

सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को देखकर फैन्स खिलाड़ियों को ऐसा काम करने के लिए बधाई दे रहे हैं. 'कल के  ग्रैंड फ़ाइनल के लिए विकेट की रक्षा के लिए खिलाड़ियों द्वारा शानदार काम.' जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा उन सभी ने महिला खिलाड़ियों के इस काम को शानदार बताया है. 

IND vs SA: कोच द्रविड़ से 'सीख' लेने के बाद कोहली ने कैमरे की ओर देखकर किए ऐसे इशारे- Video

बता दें कि मैच में न्यू साउथ वेल्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 7विकेट पर 300 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा रन फोबे लिचफील्ड ने 88 रन बनाए.

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com