ऑस्ट्रेलिया के घरेलू महिला क्रिकेट टूर्नामेंट महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग 2021-22 (Women's National Cricket League season) के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल रविवार को मेलबर्न में विक्टोरिया महिला और न्यू साउथ वेल्स महिला टीम के बीच मुकाबले के दौरान अचानक से बारिश आ गई. जैसे ही मैच दौरान बारिश आई तो वहां के ग्राउंड स्टाफ जल्दी से पिच को ढकने के लिए कवर लाने लगे, लेकिन हवा इतनी तेज थी कि ग्राउंड स्टाफ पूरी कोशिश करने के बाद भी कवर को जल्दी से पिच पर लाने में असमर्थ नजर आ रहे थे. ऐसे में विक्टोरिया महिला टीम की कप्तान एलिसे पेरी (Ellyse Perry)और न्यू साउथ वेल्स टीम के कुछ खिलाड़ी दौड़कर मैदान पर आते हैं और ग्राउंड स्टाफ की कवर को पिच पर अच्छी तरह से ढकने में मदद करते हैं.
Ashes: अजब-गजब, अचानक से इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज बन गया स्पिनर, ICC भी चौंका
Absolute MAYHEM at the CitiPower Centre as the Melbourne weather sets in
— Victorian Cricket Team (@VicStateCricket) December 19, 2021
Well done to players and ground staff on getting this cover down! #WNCL pic.twitter.com/e00U7hhQOp
पिच को कवर करने के क्रम में एलिसे पेरी पिच पर सोती हुई भी दिखाई देती हैं जिससे की हवा से कवर पिच से न हट जाए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. यही नहीं मैच देखने आए दर्शक भी खिलाड़ियों की इस दरियादिली को देखकर सभी का सम्मान करते हुए ताली भी बजाते हैं.
Job done pic.twitter.com/3Lqhg44UWK
— Victorian Cricket Team (@VicStateCricket) December 19, 2021
सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को देखकर फैन्स खिलाड़ियों को ऐसा काम करने के लिए बधाई दे रहे हैं. 'कल के ग्रैंड फ़ाइनल के लिए विकेट की रक्षा के लिए खिलाड़ियों द्वारा शानदार काम.' जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा उन सभी ने महिला खिलाड़ियों के इस काम को शानदार बताया है.
Great work by the players to protect the wicket for tomorrow's YPL grand final #YPL #GoHighlanders
— Philip Brough (@BeeRough) December 19, 2021
Great work
— Luke Kennedy (@Luke31Kennedy) December 19, 2021
Well done ladies.
— Colin (@Colin027700) December 19, 2021
IND vs SA: कोच द्रविड़ से 'सीख' लेने के बाद कोहली ने कैमरे की ओर देखकर किए ऐसे इशारे- Video
बता दें कि मैच में न्यू साउथ वेल्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 7विकेट पर 300 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा रन फोबे लिचफील्ड ने 88 रन बनाए.
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं