Australia vs England, 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के पहले सत्र में जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक ऐसी गेंद फेंकी जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दरअसल चौथे दिन का पहला सत्र काफी रोमांचक रहा. खासकर एंडरसन ने माइकल नेसेर (Michael Neser) को जिस तरह से क्लिन बोल्ड किया उसे देखक फैन्स काफी रोमांचित हो उठे. दिन की शुरूआत के दूसरे ही ओवर में जेम्स एंडरसन ने कहर बरपाया औऱ नेसेर को बोल्ड कर इस टेस्ट मैच में अपनी तीसरी विकेट हासिल की. एंडरनस की वह गेंद अच्छी लंबाई और सीम के साथ फेंकी गई थी जिसने बल्लेबाज नेसेर के डिफेंस को भी चकमा दे दिया.
पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने चौंकाया, बोले- अब भारत कहेगा कि हमारे पास बाबर और रिजवान नहीं..
जेम्स एंडरसन की यह कातिलाना गेंद बल्लेबाज के पैड औऱ बल्ले के बीच से निकली और स्टंप पर जाकर लगी. नेसेर बोल्ड होने के बाद कुछ देर कर उसी पोजिशन में बने रहे जिस पोजिशन में उन्होंने गेंद को खेलने की कोशिश की. एंडरसन की इस घातक गेंद का वीडियो खूब वायरल (Cricket Video Viral) हो रहा है. माइकल नेसेर केवल 3 रन ही बना सके.
IND vs SA: कोच द्रविड़ से 'सीख' लेने के बाद कोहली ने कैमरे की ओर देखकर किए ऐसे इशारे- Video
That's a beauty by Anderson to knock Neser over! #Ashes pic.twitter.com/Ots2E8x6Ra
— 7Cricket (@7Cricket) December 19, 2021
बता दें कि तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ था तो ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 45 रन बनाए थे. लेकिन चौथे दिन पहले ही सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. मार्कस हैरिस 23 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की गेंद पर जोस बटलर के द्वारा लपके गए. वहीं, कप्तान स्मिथ 6 रन बनाकर रॉबिन्सन का शिकार बने, स्टीव स्मिथ का कैच भी जोस बटलर ने ही लपका.
जेम्स एंडरसन ने बल्ले से बनाया ऐसा अनोखा रिकॉर्ड
एक तरफ जहां एंडरसन अपनी गेंदबाजी से एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं तो वहीं बल्लेबाजी से भी उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसे अब टूटना मुश्किल ही है. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट 100 दफा नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड है. एंडरसन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 5 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं