विज्ञापन

जब इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ था शेन वॉर्न का नाम, वर्ल्ड क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने थे पहले गेंदबाज

Shane Warne First Bowler to get 700 Wickets: 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में शुरू हुआ होगा. 26 दिसंबर न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास के लिए बेहद अहम है.

जब इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ था शेन वॉर्न का नाम, वर्ल्ड क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने थे पहले गेंदबाज
Shane Warne: जब इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ था शेन वॉर्न का नाम

26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में शुरू हुआ होगा. 26 दिसंबर न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास के लिए बेहद अहम है. महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 2006 में 26 दिसंबर को ही अपने टेस्ट करियर का 700वां विकेट पूरा किया था. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे. 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2006 में 26 दिसंबर से ही मेलबर्न में टेस्ट शुरू हुआ था. इस टेस्ट से पहले शेन वॉर्न 699 विकेट ले चुके थे. उनका 700वां विकेट कौन होगा और इस उपलब्धि को वह कैसे सेलिब्रेट करेंगे, इसे देखने के लिए मेलबर्न में क्रिकेट ग्राउंड में प्रशंसक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे.

शेन वॉर्न ने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस, जो 50 रन बनाकर खेल रहे थे, उन्हें बोल्ड कर अपना 700वां टेस्ट विकेट लिया. वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज थे. इस टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 99 रन से जीता था. पहली पारी में 5 विकेट लेने और 40 रन बनाने के साथ ही दूसरी पारी में 2 विकेट लेने वाले शेन वॉर्न को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

शेन वॉर्न को क्रिकेट इतिहास का महानतम गेंदबाज माना जाता है. 1992 से 2005 के बीच वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए. 12 अर्धशतक लगाते हुए 3,154 रन भी उन्होंने बनाए. इसके अलावा 194 वनडे में वॉर्न ने 293 विकेट लिए. वॉर्न ने 2007 में टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया था.

वॉर्न आईपीएल का भी हिस्सा रहे और अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को 2008 में खेले गए पहले सीजन का विजेता बनाया था. 13 सितंबर 1969 को अपर फर्नट्री गली, ऑस्ट्रेलिया में जन्मे शेन वॉर्न का 52 साल की आयु में 4 मार्च 2022 को थाइलैंड में उनका निधन हो गया था.

मुथैया मुरलीधरन टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 133 पारियों में 800 विकेट झटके हैं. जबकि लिस्ट में दूसरे स्थान पर शेन वॉर्न हैं. शेन वॉर्न ने 145 मैचों में 708 विकेट झटके हैं. वहीं जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. एंडरसन ने 704 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन vs ईशान किशन, कौन है T20I का विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज? देखें आंकड़े

यह भी पढ़ें: जावेद मियांदाद को पछाड़ खास क्लब में जगह बनाने के करीब रोहित शर्मा, CSK हेड कोच भी छूट जाएंगे पीछे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com