विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2020

जब भारत का यह महान क्रिकेटर स्कॉटलैंड की टीम से खेला और जमा डाले थे 3 धमाकेदार शतक

Rahul Dravid भारत के सबसे बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट के तौर पर जाने गए हैं. द्रविड़ भारत की ओर से साल 1996 से लेकर 2012 तक खेले और अपनी बल्लेबाजी कई रिकॉर्ड बनाए.

जब भारत का यह महान क्रिकेटर स्कॉटलैंड की टीम से खेला और जमा डाले थे 3 धमाकेदार शतक
जब राहुल द्रविड़ खेले स्कॉटलैंड की ओर से
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में स्कॉटलैंड की ओर से भी खेलेे
स्कॉटलैंड की ओर से खेले 12 मैच, बना डाले 66.66 की औसत से 600 रन
भारत के दिग्गज टेस्ट क्रिकेट रहे राहुल द्रविड़

भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपनी बल्लेबाजी से वो सबकुछ हासिल किया है जिसकी कल्पना एक क्रिकेटर करता है. द्रविड़ भारत के सबसे बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट के तौर पर जाने गए हैं. द्रविड़ भारत की ओर से साल 1996 से लेकर 2012 तक खेले और अपनी बल्लेबाजी कई रिकॉर्ड बनाए जिसका टूटना मुश्किल है. आपको जानकर हैरानी होगी कि द्रविड़ ने अपने 16 साल के करियर में भारत के अलावा स्कॉटलैंड टीम (Rahul Dravid for Scotland) की ओर से खेले. राहुल ने एक पूरा सीजन स्कॉटलैंड टीम के तरफ से खेलते हुए गुजारा था. दअसल 2003 में काउंटी सर्किट में स्कॉटलैंड की टीम ने राहुल को अपने टीम में शामिल करने का प्रस्ताव जिसे द्रविड़ ने स्वीकार किया. राहुल ने 2003 में इंग्लैंड में खेले गए नेशनल क्रिकेट लीग में स्कॉटलैंड की टीम में बतौर विदेशी खिलाड़ी के तौर पर शामिल हुए. 

स्कॉटलैंड की ओर से खेले 12 मैच, बना डाले 66.66 की औसत से 600 रन
स्कॉटलैंड की ओर से राहुल ने अपना पहला मैच हैंपशायर के खिलाफ खेला था. इस मैच में द्रविड़ ने 41 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली थी. द्रविड़ पहले मैच में विफल रहे लेकिन बाद में सोमरसेट और मिडिलसेक्स के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की. सोमरसेट के खिलाफ द्रविड़ ने 97 गेंद पर 120 रन, मिडिलसेक्स के खिलाफ 6 रन, नॉटिंघमशायर के खिलाफ सबसे ज्यादा 129 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डरहम के खिलाफ केवल 5 रन, लंकाशायर के खिलाफ 30 गेंदों पर ठोके 26 रन, एसेक्स के खिलाफ 69 रन, हैंपशायर के खिलाफ 99 गेंद पर 81 रन, नार्थपंटशायर के खिलाफ द्रविड़ ने शतक जमाते हुए 114 रन बनाए. नार्थपंटशायर के खिलाफ एक और मैच में राहुल ने 45 गेंदों पर 24 रन, सुसेक्स के खिलाफ केवल 1 रन ही बना पाए. इस तरह से कुल 11 मैच में द्रविड़ ने 3 शतक के साथ कुल 600 रन बनाए थे. 

स्कॉटलैंड की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ खेला मैच 
बता दें द्रविड़ ने स्कॉटलैंड की ओर से खेलते समय एक मैच पाकिस्तान की ओर से भी खेला था. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में द्रविड़ की किस्मत ने धोखा दिया और पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए थे. जून 7 2003 को खेले गए मैच में पाकिस्तान केवल 1 विकेट से यह मैच जीतने में सफल रहा था. 

राहुल द्रविड़ का इंटरनेशनल करियर 
राहुल ने भारत की ओर से 164 टेस्ट खेले और इस दौरान 13288 रन बना पाने में सफल रहे. द्रविड़ ने टेस्ट में 36 शतक जमाए तो वहीं वनडे में 344 मैच खेलकर 12 शतक ठोके. वनडे में राहुल के नाम 10889 रन दर्ज हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: