विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2013

मेरी एकमात्र चिंता है कि सचिन अब क्या करेंगे : श्रीनाथ

मेरी एकमात्र चिंता है कि सचिन अब क्या करेंगे : श्रीनाथ
मुंबई:

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का 200वां टेस्ट खेलने के बाद सचिन तेंदुलकर जब क्रिकेट को अलविदा कहेंगे तो उन्हें एक तरह का खालीपन लगेगा।

श्रीनाथ ने कहा, ‘मेरी एकमात्र चिंता यह है कि वह आगे क्या करेगा। 24 साल (शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने के बाद) बाद उसे खालीपन महसूस होगा। मैं चटगांव (बांग्लादेश में आईसीसी मैच रैफरी के रूप में) में था जब उसने मुझे फोन पर बताया कि वह संन्यास ले रहा है और मैंने उसे कहा कि तुमने अच्छा फैसला किया है।’ इंडिया टुडे के कार्यक्रम सलाम सचिन के दौरान पैनल में शामिल सचिन के भाई अजित तेंदुलकर भी श्रीनाथ से सहमत दिखे।

अजित ने कहा, ‘यह मुश्किल होने वाला है (उनके भाई के लिए संन्यास की बात स्वीकार करना)। वह ऐसी चीज छोड़ने वाला है जो उसके जीवन के हर हिस्से में बसी है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जवागल श्रीनाथ, सचिन तेंदुलकर, वेस्ट इंडीज, क्रिकेट को अलविदा, Jawagal Srinath, Sachin Tendulkar, West Indies