विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2017

रोहित शर्मा ने बताया, 'अपनी किस कमजोरी को दूर करके उन्‍होंने कानपुर वनडे में जमाया शतक'

न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक वनडे में 147 रनों की पारी खेलने वाले ओपनर रोहित शर्मा का कहना है कि आप जितनी जल्दी अपनी गलती सुधारते हो, उतनी जल्दी बेहतर होते हो.

रोहित शर्मा ने बताया, 'अपनी किस कमजोरी को दूर करके उन्‍होंने कानपुर वनडे में जमाया शतक'
कानपुर में रोहित शर्मा ने 147 रनों की बेहतरीन पारी खेली (फाइल फोटो)
न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक वनडे में 147 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा का कहना है कि आप जितनी जल्दी अपनी गलती सुधारते हो, उतनी जल्दी बेहतर होते हो. कानपुर वनडे मैच में टीम की जीत के बाद रोहित ने कहा, "मैं पिछले मैच का विश्लेषण देख रहा था जहां वे कह रहे थे कि मेरा सिर गेंद की लाइन में नहीं आ रहा. मैंने इस पर कुछ काम किया. इससे काफी मदद मिली. मेरा सिर नीचे जा रहा था और गेंद की लाइन में नहीं आ रहा था. आप जितनी जल्दी अपनी गलती से सीखते हैं उतना बेहतर होते हैं."

यह भी पढ़ें: कोहली और रोहित ने दूसरे विकेट की साझेदारी का बनाया 'विराट' रिकॉर्ड

रोहित ने कहा, "टीम जब जीतती और आप उसमें सहयोग करते हैं तो अच्छा लगता है. हम सीरीज में जिस तरह से खेले उससे खुश हूं. वैसे उन्‍होंने कहा कि न्यूजीलैंड ने सीरीज में टीम इंडिया को अच्छी चुनौती पेश की. उनके खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं रहा." कानपुर में रोहित ने लगातार दूसरा शतक जमाया. इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015-16 में इस मैदान पर शतक जमाया था.

वीडियो: गावस्‍कर बोले, पैर बांध दिए जाएं तो भी कोहली रन बनाएंगे

टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित ने कहा, "कानपुर में खेलना मुझे पसंद है. व्यक्तिगत तौर पर मेरी इस शहर से अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं. मैच में उन्‍होंने विराट कोहली के साथ 200 रन से अधिक की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप की टीम इंडिया की जीत में महत्‍वपूर्ण योगदान रहा. टीम इंडिया में कानपुर वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के सामने 338 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. जवाब में मेहमान टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 331 रन ही बना सकी. मैच 6 रन से जीतकर टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्‍जा जमाया. (इनपुट: आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
रोहित शर्मा ने बताया, 'अपनी किस कमजोरी को दूर करके उन्‍होंने कानपुर वनडे में जमाया शतक'
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com