
मैदान पर विराट कोहली आक्रामक आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मैदान पर आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं विराट
कालिस बोले, यह अंदाज विराट के लिए सूट करता है
लेकिन कप्तान के तौर पर इसमें थोड़ी कमी लानी चाहिए
वीडियो: गावस्कर ने विराट की इस अंदाज में की प्रशंसा
गौरतलब है कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार किसी सीरीज में जीत हासिल की है. पोर्ट एलिजाबेथ वनडे में भारतीय टीम की जीत के बाद विराट ने कहा था, टीम के प्रदर्शन से मैं बेहद खुश हूं. हमने बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया. चौथे वनडे मैच में हारने के बाद हमारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया. शुरुआत से ही एक टीम के सामने सीरीज हार का खतरा था और यह टीम दक्षिण अफ्रीका थी. जोहानेसबर्ग में हुए तीसरे टेस्ट के बाद से हमारे लिए यह शानदार समय रहा है. हम टीम के रूप में अच्छा खेल दिखा रहे हैं और इसका श्रेय सारे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को जाता है. उन्होंने कहा कि हर टीम का ध्यान वर्ल्डकप 2019 पर टिका हुआ है और हम इसके लिए भी तैयारी कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 4-1 की बढ़त लेना अच्छा हैं लेकिन निश्चित रूप से हम 5-1 के अंतर से सीरीज अपने नाम करना चाहते हैं. (एजेंसी से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं