
मोहम्मद आमिर (फाइल फोटो)
कराची:
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर जब गुरुवार को लाडर्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जब मैदान पर उतरेंगे तो उन्हें अपने मुल्क में जबर्दस्त समर्थन मिलने की उम्मीद है। इंग्लैंड के पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों की ओर से इस युवा तेज गेंदबाज पर लगातार निशाना साधे जाने के बाद पाकिस्तान की अवाम और वहां के क्रिकेटर खुलकर उनके पक्ष में आ गए हैं।
24 वर्षीय आमिर का गुरुवार को उसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरेंगे जहां उन्हें और उनके दो साथियों मोहम्मद आसिफ और तत्कालीन कप्तान सलमान बट को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। इन खिलाड़ियों पर धनराशि लेकर नोबॉल फेंकने का आरोप लगा था। आरोप साबित होने पर इन क्रिकेटरों को बैन के अलावा कुछ समय जेल में भी गुजारना पड़ा था।
------------------------------------------------------------
पढ़ें, मोहम्मद आमिर को मिला सचिन तेंदुलकर का साथ
------------------------------------------------------------
इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक की ओर से इस मामले में आये बयान के बाद दो पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और ग्रीम स्वान ने यह कहकर माहौल गरमा दिया है कि फिक्सिंग के दोषी आमिर दोबारा चांस पाने के हकदार नहीं हैं। इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने कहा है कि मैच फिक्सिंग के सभी दोषियों पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए।
वसीम अकरम को उम्मीद है कि आमिर अपनी टेस्ट वापसी के पर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
उधर, आमिर के वतन पाकिस्तान में पूर्व क्रिकेटर और ज्यादातर क्रिकेटप्रेमियों ने आमिर को माफ करने तथा उन्हें एक मौका और दिए जाने का हकदार बताया है। इनकी राय में, मामला सामने आने के वक्त आमिर की उम्र बेहद कम थी। वर्ष 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की सीरीज जीत की स्क्रिप्ट लिखने वाले महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि लोग आमिर को अच्छा करते हुए देखना चाहते हैं। यह सही है कि विरोध के कारण इस तेज गेंदबाज पर दबाव रहेगा लेकिन वे विपरीत परिस्थितियों में भी विजेता बनकर उभरेंगे।
आसिफ ने इंग्लैंड के क्रिकेटर्स और फैंस से आमिर पर दबाव नहीं बनाने की अपील की है।
स्पॉट फिक्सिंग मामले में आमिर के साथ दोषी ठहराए गए मोहम्मद आसिफ ने कहा, मैं इंग्लैंड के प्लेयर्स और प्रशंसकों से आमिर को बिना दबाव के खेलने का मौका देने का आग्रह करता हूं। उन्होंने और हम तीन क्रिकेटरों ने गलती थी की, हमें इसकी सजा मिली। अब हमारा बैन खत्म हो चुका है और हमें खेलने दिया जाए। गौरतलब है आसिफ इस समय नार्वे के क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं। आमिर के टीम के साथी खिलाड़ी भी उनके साथ हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------
पढ़ें, इंग्लैंड-पाक सीरीज के ठीक पहले पीटरसन, स्वान बोले-आमिर दूसरे चांस के हकदार नहीं
--------------------------------------------------------------------------------------------------
कराची के क्रिकेटप्रेमी शारिक महमूद ने कहा, 'आमिर के साथ जो हुआ वह अतीत की बात था।' उन्होंने कहा कि आमिर इस समय जिस तरह की बॉलिंग कर रहे हैं उसे देखते हुए मुझे लगता है कि वे अपने स्विंग से इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे। लाहौर के जाकिर हुसैन ने कहा, 'आमिर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
24 वर्षीय आमिर का गुरुवार को उसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरेंगे जहां उन्हें और उनके दो साथियों मोहम्मद आसिफ और तत्कालीन कप्तान सलमान बट को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। इन खिलाड़ियों पर धनराशि लेकर नोबॉल फेंकने का आरोप लगा था। आरोप साबित होने पर इन क्रिकेटरों को बैन के अलावा कुछ समय जेल में भी गुजारना पड़ा था।
------------------------------------------------------------
पढ़ें, मोहम्मद आमिर को मिला सचिन तेंदुलकर का साथ
------------------------------------------------------------
इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक की ओर से इस मामले में आये बयान के बाद दो पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और ग्रीम स्वान ने यह कहकर माहौल गरमा दिया है कि फिक्सिंग के दोषी आमिर दोबारा चांस पाने के हकदार नहीं हैं। इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने कहा है कि मैच फिक्सिंग के सभी दोषियों पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिए।

उधर, आमिर के वतन पाकिस्तान में पूर्व क्रिकेटर और ज्यादातर क्रिकेटप्रेमियों ने आमिर को माफ करने तथा उन्हें एक मौका और दिए जाने का हकदार बताया है। इनकी राय में, मामला सामने आने के वक्त आमिर की उम्र बेहद कम थी। वर्ष 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की सीरीज जीत की स्क्रिप्ट लिखने वाले महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि लोग आमिर को अच्छा करते हुए देखना चाहते हैं। यह सही है कि विरोध के कारण इस तेज गेंदबाज पर दबाव रहेगा लेकिन वे विपरीत परिस्थितियों में भी विजेता बनकर उभरेंगे।

स्पॉट फिक्सिंग मामले में आमिर के साथ दोषी ठहराए गए मोहम्मद आसिफ ने कहा, मैं इंग्लैंड के प्लेयर्स और प्रशंसकों से आमिर को बिना दबाव के खेलने का मौका देने का आग्रह करता हूं। उन्होंने और हम तीन क्रिकेटरों ने गलती थी की, हमें इसकी सजा मिली। अब हमारा बैन खत्म हो चुका है और हमें खेलने दिया जाए। गौरतलब है आसिफ इस समय नार्वे के क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं। आमिर के टीम के साथी खिलाड़ी भी उनके साथ हैं।
---------------------------------------------------------------------------------------------------
पढ़ें, इंग्लैंड-पाक सीरीज के ठीक पहले पीटरसन, स्वान बोले-आमिर दूसरे चांस के हकदार नहीं
--------------------------------------------------------------------------------------------------
कराची के क्रिकेटप्रेमी शारिक महमूद ने कहा, 'आमिर के साथ जो हुआ वह अतीत की बात था।' उन्होंने कहा कि आमिर इस समय जिस तरह की बॉलिंग कर रहे हैं उसे देखते हुए मुझे लगता है कि वे अपने स्विंग से इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे। लाहौर के जाकिर हुसैन ने कहा, 'आमिर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंग्लैंड-पाक सीरीज, मो.आमिर, समर्थन, वसीम अकरम, मो.आसिफ, स्पॉट फिक्सिंग, England-Pak Test Series, Amir, Support, Wasim Akram, Mohammad Asif, Spot Fixing