
हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या, दोनों ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बुधवार को 24 वर्ष के हुए हैं छोटे भाई हार्दिक पंड्या
क्रुणाल ने लिखा- मैं तुम्हारे बिना रह नहीं सकता
तुम मुझे प्रेरित करते हो मुझे ताकत देते हो
यह भी पढ़ें: भारत 'ए' के लिए चुने गए क्रुणाल पांड्या के इस सपने में भाई हार्दिक भी हैं शामिल..
अपने भाई के बारे में क्रुणाल ने एक बार कहा था, 'वह (हार्दिक) बेहद शरारती था. अभी भी हैं लेकिन थोड़ा कम. इसके लिए उसे मां की तरफ से फटकार और पिटाई भी पड़ती रही है. मैं उसे अकेला नहीं छोड़ सकता. वह ऐसा ही है. क्रुणाल अपने भाई को लेकर बेहद केयरिंग और जज्बाती हैं. इसकी झलक बुधवार को क्रुणाल की ओर से हार्दिक के जन्मदिन पर किए गए ट्वीट से मिली. हार्दिक 11 अक्टूबर को ही 24 वर्ष के हुए हैं.
अपने भाई को बर्थडे विश करतें हुए क्रुणाल ने ट्ववीट किया, 'भाई क्या आप जानते हो कि आपको मैं पागलपन ही हद तक प्यार करता हूं. मैं कभी-कभी तुम पर नाराज हो जाता हूं लेकिन सच्चाई यह भी है कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता. '
You know what bro, I may get mad at you, may get angry on you sometimes too but reality is I can’t stay without you! (1/4)
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) October 11, 2017
It's you who inspires me and gives me strength, I am really happy the way you have achieved everything. (2/4)
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) October 11, 2017
एक अन्य ट्वीट में क्रुणाल ने लिखा, 'छोटे भाई, तुम मुझे प्रेरित हो और मुझे ताकत देते हो. क्रिकेट में जो सब कुछ तुमने हासिल किया है, उसके लिए मैं बेहद खुश हूं. ' बड़े भाई क्रुणाल ने आगे लिखा, 'मैं जानता हूं कि यह तुम्हारे और मेरे लिए बस शुरुआत है. मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूं.'I know its just the beginning for you and us! Just wanna tell you that I will always be there for you and that I love u so much
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) October 11, 2017
(3/4)
वीडियो: गावस्कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल हार्दिक ने अब तक तीन टेस्ट, 26 वनडे और 21 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट में उन्होंने 178 रन बनाने के अलावा चार विकेट भी लिए थे. वनडे मैचों में 530 रन और 29 विकेट तथा टी20 मैचों में 125 रन और 16 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. हार्दिक शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट में तीन बार लगातार तीन गेंदों पर छक्का लगाने का कारनामा कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं