
14.5 ओवर (0 रन) लेग स्पिन, नीची रही गेंद, सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ खेला, कोई रन नहीं हुआ|
14.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| चिप किया कवर्स की तरफ लेकिन एक ही रन मिल पायेगा|
14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
14.2 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
जेसन होल्डर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.1 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! विंडीज़ के कप्तान कीरोन पोलार्ड पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| वाणिदु हसरंगा के हाथ लगी पहली विकेट| ऊपर डाली गई गूगली गेंद को बल्लेबाज़ लेग साइड की ओर बड़ा शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधेऑफ स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से काफ़ी निराश दिखाई दिए| 107/6 वेस्टइंडीज़|
13.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
13.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|
13.4 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर हेटमायर लगाते हुए| आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेला, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
13.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां पर अपना एफट दिखाया और आगे की ओर आकर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ने का भरपूर प्रयास किया| लेकिन गेंद उनके आगे टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
13.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
13.2 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
कीरोन पोलार्ड बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
13.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कॉट एंड बोल्ड चामिका करुणारत्ने| सबसे बड़ा विकेट| 2 रन बनाकर रसेल लौटे पवेलियन| अब यहाँ से मुकाबला श्रीलंका के खाते में जाता हुआ| विकेट हासिल करने के बाद गेंदबाज़ ने ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करते हुए ये बताया कि देखो मेरे पास दिमाग है और मैंने इस बल्लेबाज़ को उसी के चक्कर में फंसा लिया| पटकी हुई गेंद को पुल लगाने गए थे रसेल लेकिन गति से चकमा खा गये| टॉप एज लेकर सामने की खड़ी हो गई गेंद, चमिका ने खुद ही कैच की कॉल की और उसे लपक लिया| 94/5 वेस्ट इंडीज़|
12.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला| कसा हुआ ओवर हुआ समाप्त| 13 के बाद 94/4 वेस्ट इंडीज़|
12.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर इस गेंद को खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं हुआ|
12.4 ओवर (2 रन) लेग साइड पर इस गेंद को मोड़ा, गैप मिला जहाँ से दो रन हासिल हुए|
12.3 ओवर (2 रन) कवर्स की तरफ इस गेंद को खेलते हुए रन बटोर लिया|
12.2 ओवर (1 रन) लेग साइड पर खेला जहाँ से एक ही रन मिला|
12.1 ओवर (0 रन) गुगली गेंद, अंदर आई और उसे डिफेंड कर दिया, रन नहीं हुआ| कोई रन नहीं|
11.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
11.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
11.4 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
11.2 ओवर (6 रन) छक्का! पिच्लिगेंद पर विकेट गिरी है लेकिन बल्लेबाज़ को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता| बड़ा शॉट लगाना है बस| मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले पर ठीक तरह से आई और सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|
आंद्रे रसेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
11.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! वेस्टइंडीज़ को लगा चौथा झटका!! निकोलस पूरन 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे| दुशमंथा चमीरा के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेलने गए| बल्ले के ऊपरी भाग में लाकर गेंद मिड ऑफ की ओर हवा में गई| फील्डर धनंजय डी सिल्वा ने बाउंड्री से भागकर मिड ऑफ की ओर आये और अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 77/4 वेस्टइंडीज़|
10.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
10.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
10.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
10.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
10.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर बल्लेबाज़ हासिल करते हुए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| स्लॉग किया इस बार मिड विकेट की ओर एक रन के लिए| 15 के बाद 110/6 वेस्ट इंडीज़| 30 गेंदों पर 80 रनों की दरकार|