
9.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
9.4 ओवर (0 रन) शानदार फील्डिंग कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा कवर की ओर देखने को मिली!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| रोहित ने गेंद को देखा और अपने बाँए ओर डाईव लगकर बॉल को फील्ड किया|
9.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर होल्डर ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाकर सिंगल ले लिया|
9.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
9.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
8.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई अक्षर के एक और सफल ओवर की समाप्ति| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| 82/5 विंडीज़|
8.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! लालच में अपनी विकेट यहाँ पर रोवमन ने गंवा दी!!! दो बड़े शॉट लगाने के बाद भी एक और बड़ा हिट लगाने गए और अपना अहम विकेट दे बैठे| विंडीज़ टीम की आधी टीम अब पवेलियन लौट गई| अक्षर पटेल के हाथ लगी दूसरी विकेट| रोवमन पॉवेल 24 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटे| फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले पर गेंद को नहीं लगा सके बल्लेबाज़ जिसके कारण बॉल सीधा लॉन्ग ऑन फील्डर दीपक हूडा के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने एक आसान सा कैच पकड़ा| 82/5 वेस्टइंडीज़|
जेसन होल्डर होंगे अगले बल्लेबाज़| 67 गेंदों पर 110 रनों की दरकार...
8.5 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|
8.4 ओवर (6 रन) एक और छक्का! लगता है अक्षर को इस बल्लेबाज़ ने पूरी तरह से अपना निशाना बना लिया है| लगातार बाहर की गेंदों पर प्रहार कर दे रहे हैं| काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी|
8.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को पुल करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधा पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने किया अपील, अम्पायर सहमत नहीं|
8.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! रोवमन पॉवेल के बल्ले से आया बड़ा शॉट यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बैक फुट से पंच किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
8.1 ओवर (2 रन) आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर तेज़ी से दो रन ले लिया|
7.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
7.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
7.4 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
7.3 ओवर (0 रन) ये लेग स्पिन गेंद थी जिसे कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर ने उसे रोक दिया|
7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| ड्राइव करने गए थे लेकिन बल्ले के बाहरी किनारे को बीट करते हुए निकल गई गेंद| ऐसा लगा कि बाल बाल बचे बल्लेबाज़|
7.1 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
शिमरन हेटमायर अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...
6.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! मेज़बान टीम की मुशकिलें और भी बढ़ती हुई!!! चौथा बड़ा झटका लगता हुआ पूरन एंड आर्मी को यहाँ पर!! अक्षर पटेल के हाथ लगी पहली सफ़लता| काईल मेयर्स 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने अपना घुटना ज़मीन में टिकाते हुए बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंद और बल्ले का सही ताल मेल नहीं हो सका और गेंद सीधा फील्डर दीपक हूडा के हाथ में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 64/4 वेस्टइंडीज़|
6.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
6.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
6.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|
6.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
6.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 61/3 विंडीज़, लक्ष्य से 131 रन दूर| इस पॉवर प्ले में मेज़बान टीम ने काफी तेज़ी से रन बटोरे हैं लेकिन इसी बीच अपने तीन बड़े बल्लेबाजों को भी गंवा दिया है|
5.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
5.5 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!!! जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ लेग साइड की ओर खेलने गए लेकिन बॉल की गति से बीट हो गए और गेंद पैड्स को लगकर शॉर्ट लेग की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने बाई के रूप में एक रन ले लिया|
5.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
5.3 ओवर (4 रन) चौका!! रोवमन पॉवेल ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
5.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर ऑफ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
5.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ, रन का मौका नहीं मिल सका| 10 ओवर के बाद 88/5 विंडीज़, जीत के लिए 60 गेंदों पर 104 रनों की दरकार|