विज्ञापन

वेस्टइंडीज ने बनाया इतिहास का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, वनडे में पहली बार हुआ ऐसा, वर्ल्ड क्रिकेट भी हुआ हैरान

West Indies Achieve Unique feat in ODI History: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. मंगलवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश की पारी के सभी 50 ओवर वेस्टइंडीज के स्पिनरों ने फेंके.

वेस्टइंडीज ने बनाया इतिहास का सबसे अनोखा रिकॉर्ड, वनडे में पहली बार हुआ ऐसा, वर्ल्ड क्रिकेट भी हुआ हैरान
West Indies Achieve Unique feat in ODI History: वेस्टइंडीज ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे अनोखा रिकॉर्ड
  • वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने वनडे इतिहास में पहली बार पारी के पूरे ५० ओवर स्पिन गेंदबाजों को फेंकवाए.
  • वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने बांग्लादेश की पारी में सभी ५० ओवर स्पिनरों से कराने का अनूठा निर्णय लिया.
  • अकील हुसैन, गुडाकेश मोती और एलिक अथांजे ने स्पिन गेंदबाजी करते हुए महत्वपूर्ण विकेट लिए और रन सीमित किए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. मंगलवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश की पारी के सभी 50 ओवर वेस्टइंडीज के स्पिनरों ने फेंके. इससे पहले वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था कि पारी के पूरे 50 ओवर स्पिनरों ने फेंके हों.

मंगलवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बांग्लादेश की पारी के सभी 50 ओवर वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने स्पिनरों से कराए.

वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन, रोस्टन चेज, खेरी पियरे, गुडाकेश मोती और एलिक अथांजे ने 10-10 ओवर फेंके. अकील हुसैन ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2, गुडाकेश मोती ने 10 ओवर में 65 रन देकर 3, और एलिक अथांजे ने 10 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. रोस्टन चेज ने 10 ओवर में 44 रन और खेरी पियरे ने 10 ओवर में 43 रन दिए, लेकिन दोनों को विकेट नहीं मिला.

लंबे समय से क्रिकेट के मैदान पर अपने निराशाजनक प्रदर्शन के लिए चर्चा में रही वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप का सभी 50 ओवर स्पिनरों से कराने का निर्णय बेहद अनूठा रहा. उनके इस निर्णय की वजह से टीम के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

बांग्लादेश की बल्लेबाजी की बात करें तो पहले मैच की तरह ही इस मैच में भी बल्लेबाजों ने निराश किया. बांग्लादेश 50 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बना सकी. टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए सौम्य सरकार ने 45 और रिशाद हुसैन ने 14 गेंद पर नाबाद 39, कप्तान मेहिदी हसन मिराज ने नाबाद 32, और नुरुल हसन ने 23 रन बनाए. 

रिशाद हुसैन की पारी के अंत में की गई विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत बांग्लादेश 213 तक पहुंच सकी. सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा था. टीम 208 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "ऐसा ही करेंगे..." विराट कोहली को रोकने के लिए ये प्लान बना रही ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले मैथ्यू शॉर्ट का खुलासा

यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana: वनडे में कायम है स्मृति मंधाना की बादशाहत, दीप्ति को भी हुआ फायदा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com