वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने वनडे इतिहास में पहली बार पारी के पूरे ५० ओवर स्पिन गेंदबाजों को फेंकवाए. वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने बांग्लादेश की पारी में सभी ५० ओवर स्पिनरों से कराने का अनूठा निर्णय लिया. अकील हुसैन, गुडाकेश मोती और एलिक अथांजे ने स्पिन गेंदबाजी करते हुए महत्वपूर्ण विकेट लिए और रन सीमित किए.