विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2015

सिर्फ़ 3 दिनों में वेस्टइंडीज़ की टीम हारी, ताश के पत्तों की तरह ढही टीम

सिर्फ़ 3 दिनों में वेस्टइंडीज़ की टीम हारी, ताश के पत्तों की तरह ढही टीम
होबार्ट: होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा हल्ला बोला कि वेस्टइंडीज़ की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। सीरीज़ के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को 3 दिन के अंदर हरा दिया। पारी और 212 रनों से मिली ये जीत ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज़ पर रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत रही। पहले बल्लेबाज़ी करके ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 583 रनों का स्कोर खड़ा किया। एडम वोजेस ने नाबाद 269 रनों की पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम पहली पारी में 223 रनों पर ऑलआउट हो गई। डैरेन ब्रावो ने शतक बनाकर थोड़ी लाज ज़रूर बचाई लेकिन फॉलोऑन से टीम के नहीं बचा सके। दूसरी पारी में तो विंडीज़ टीम का हाल और बुरा रहा। जेम्स पैटिंनसन ने विंडीज़ टीम के टॉप ऑर्डर को 50 रन बनते बनते पवैलियन भेज दिया। बस ओपनर क्रेग ब्रेथवेट एक छोर पर खड़े रहे और बाकि बल्लेबाज़ आते-जाते रहे।

टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ की हालत क्या है ये इससे ही पता चलता है कि पिछले 11 साल से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में नहीं हराया है। पिछले 12 साल से यह टीम इंडिया को भी नहीं हरा पाए है और टेस्ट रैंकिंग में वेस्टइंडीज़ की टीम 8वें स्थान पर है। इसकी एक वजह यह भी है कि वेस्टइंडीज़ के कई नामचीन क्रिकेटर्स अब टेस्ट मैच नहीं खेलते। साथ ही टी-20 लीग में पैसा और बोर्ड से खींचतान भी इसका कारण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
होबार्ट, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज, टीम इंडिया, डैरेन ब्रावो, एडम वोजेस, Hobart, Australia Vs West Indies, Team India, Darren Bravo, Adam Voges
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com