विज्ञापन
This Article is From May 10, 2014

वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर डेरेन सैमी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर डेरेन सैमी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया
सेंट जोन्स:

डेरेन सैमी ने उनकी जगह दिनेश रामदीन को वेस्ट इंडीज का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद कुछ घंटे बाद ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे 30-वर्षीय सैमी अक्टूबर, 2010 से वेस्ट इंडीज की टेस्ट टीम के कप्तान थे। वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान बने रहेंगे। सैमी ने अपने करियर में 38 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 30 में वह कप्तान रहे।

डब्ल्यूआईसीबी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, डेरेन सैमी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले से अवगत करा दिया है। सैमी ने इसके साथ ही खेल के अन्य प्रारूपों में चयन के लिए उपलब्ध रहने के अपने फैसले से भी बोर्ड को सूचित किया।

विकेटकीपर-बल्लेबाज रामदीन ने 56 टेस्ट मैचों के अलावा 109 वनडे और 46 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वेस्ट इंडीज के अब तीनों प्रारूपों में अलग-अलग कप्तान होंगे। टेस्ट मैचों में रामदीन, वनडे में ड्वेन ब्रावो और टी-20 में सैमी टीम की कमान संभालेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेरेन सैमी, दिनेश रामदीन, ड्वेन ब्रावो, वेस्ट इंडीज, Darren Sammy, Denesh Ramdin, Dwayne Bravo, West Indies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com