बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने उसके खिलाड़ियों का आंतरिक भुगतान विवाद के कारण आधे दौरे से हटने के लिए ‘माफीनामा’ भेजा है।
पटेल ने क्रिकेट सेंटर पर पत्रकारों से कहा, हमें दो दिन पहले डब्ल्यूआईसीबी से पत्र मिला। इसमें कहा गया है कि वे माफी चाहते हैं और दीवालिया होने की स्थिति में हैं और उन्होंने विवाद समिति के जरिये मसला सुलझाने का आग्रह किया है। हालांकि बीसीसीआई के विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दुनिया के सबसे धनी बोर्ड ने डब्ल्यूआईसीबी के सामने 2023 तक आईसीसी के राजस्व वितरण से होने वाली कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा देने का औपचारिक प्रस्ताव रखा है।
डब्ल्यूआईसीबी अगले आठ साल में आईसीसी से लगभग 100 मिलियन डॉलर की कमाई करेगा और बीसीसीआई इनमें से कम से कम 50 मिलियन डॉलर चाहता है। बीसीसीआई ने 20 नवंबर को चेन्नई में एजीएम में अपने सदस्यों के साथ सलाह-मशविरा करने के बाद जवाब देने का फैसला किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं