भारत को पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 148 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड के मध्यम गति के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा कि उनकी टीम को भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाने का फायदा मिला।
वोक्स ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, मैं समझता हूं कि पिछले कुछ मैचों से हमारी गेंदबाजी में सुधार हुआ है। ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि भारत ने खराब बल्लेबाजी की। हमने अच्छी गेंदबाजी की और उन पर लगातार दबाव बनाया। जब आप ऐसा करते हैं, तो आपको विकेट मिलते है और पिछले कुछ मैचों में ऐसा हुआ।
उन्होंने कहा, हमने बेहतरीन गेंदबाजी की और हालात का पूरा फायदा उठाया। यह अच्छा दिन था और टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला सही था। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने अच्छी शुरुआत दी। भारत को 150 रन के भीतर आउट करना और फिर अच्छी शुरुआत करना शानदार रहा।
तीन विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, कभी-कभी मुझे लगता है कि मुझे विकेट हासिल होगा भी या नहीं। कई बार विकेट नहीं मिलने पर दिल टूट जाता है, लेकिन विकेट लेना अच्छा लगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं