
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोहली ने मैच के बाद कहा, कभी ऐसा समय आता है, जब आप दबाव में होते हो और आपको उसकी (धोनी) कमी खलती है, क्योंकि वह दबाव में भी शांत बना रहता है।
कोहली ने मैच के बाद कहा, कभी ऐसा समय आता है जब आप दबाव में होते हो और आपको उसकी (धोनी) कमी खलती है, क्योंकि वह दबाव में भी शांत बना रहता है। कोहली ने कहा कि जब वेस्टइंडीज बल्लेबाजी कर रहा था तो विकेट के मिजाज में काफी बदलाव आ गया था। उन्होंने कहा, विकेट दूसरी पारी में जिस तरह से खेल रहा था उसे देखते हुए हमारा स्कोर पर्याप्त नहीं था। सुबह विकेट का मिजाज पूरी तरह से भिन्न था। इसमें नमी थी, लेकिन बाद में यह बल्लेबाजी के लिए बेहतर बन गया।
कोहली ने टीम को मैच में बनाए रखने के लिए गेंदबाजों की तारीफ की, लेकिन उन्हें लगता कि भाग्य ने साथ नहीं दिया, क्योंकि क्षेत्ररक्षकों ने कुछ कैच छोड़े। उन्होंने कहा, हमने अधिक से अधिक विकेट लेने की कोशिश की। एक दो अवसरों पर बल्ले का किनारा लेकर गई गेंद यदि कैच कर ली जाती तो अंतर पैदा हो सकता था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेंद्र सिंह धोनी, धोनी, विराट कोहली, भारत बनाम वेस्टइंडीज, MS Dhoni, Virat Kohli, Mahendra Singh Dhoni, India Vs West Indies