
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन ने चैम्पियन्स लीग टी-20 के क्वालिफायर में कांदुरता मरून्स के खिलाफ जीत के बाद कहा कि उन्हें जीत का भरोसा था, क्योंकि मोहाली स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है।
कांदुरता मरून्स के 169 रन के मजबूत लक्ष्य को सनराइजर्स की टीम ने 18.3 ओवर में दो विकेट खोकर 174 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया।
शिखर धवन ने टीम की जीत के बाद कहा, ''उनकी टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन हमें पता था कि हम इसे हासिल कर लेंगे, क्योंकि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है...''
पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने इस अनुभव के बारे में कहा, ''यह कप्तान के रूप में मेरे लिए बिलकुल नया अनुभव है... कप्तान के रूप में यह मेरा पहला दिन था, इसलिए मुझे काफी कुछ सीखना था... मैं काफी गलतियां करूंगा और इनसे सीखना होगा...''
दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम मरून्स के कप्तान लाहिरू थिरिमाने ने कहा कि इस पिच पर 170 रन का स्कोर अच्छा था। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि इस पिच पर 170 का स्कोर काफी अच्छा था... लेकिन अंत में रन रोकना काफी मुश्किल साबित हुआ... शिखर धवन और पार्थिव पटेल के विकेट बहुमूल्य थे... रन रोकना हमारे लिए मुश्किल रहा, क्योंकि गेंदबाजों ने रणनीति के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की, और हमें अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा...''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिखर धवन, सनराइजर्स हैदराबाद, कान्दुरता मरून्स, चैम्पियन्स लीग, चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी-20, Shikhar Dhawan, Sunrisers Hyderabad, Kandurata Maroons, CLT20