विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2014

हम हालात से तालमेल बिठाने में असफल रहे : धोनी

हम हालात से तालमेल बिठाने में असफल रहे : धोनी
महेंद्र सिंह धोनी की फाइल तस्वीर
वेलिंगटन:

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-4 की शिकस्त से निराश भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही विरोधी टीम के खिलाफ हालात से सामंजस्य बिठाने में असफल रही। भारत पांचवें और अंतिम मैच में 87 रन से हार गया। शृंखला का तीसरा मैच टाई रहा था।

धोनी ने कहा, इस पूरी शृंखला के दौरान उन्होंने (न्यूजीलैंड) काफी अच्छा क्रिकेट खेला। नई गेंद से गेंदबाजी करने वाली उनकी जोड़ी काफी अच्छी है, लेकिन जहां उन्होंने मैच हमारी पहुंच से दूर कर दिया, वह मध्य ओवरों की बल्लेबाजी थी, जिसने अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी का मंच तैयार किया और उन्होंने लगातार 80 से 90 रन जुटाए।

टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में पूछे पर धोनी ने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि हम कुछ अलग करें और तेजी से सामंजस्य बिठाएं, जो करने में हम नाकाम रहे। उन्होंने कहा, प्रतिभा के नजरिये से ये वे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अतीत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, चैंपियंस ट्रॉफी जीती, लेकिन उन्हें शॉट खेलते हुए खुद पर विश्वास रखना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम न्यूजीलैंड, भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज, महेंद्र सिंह धोनी, India Vs New Zealand, India-NZ ODI Series, MS Dhoni