विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2012

हम निराश हैं, लेकिन शर्मिंदा नहीं : अश्विन

एडिलेड: ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में अपने लचर प्रदर्शन से निराश जरूर है, लेकिन शर्मिंदा नहीं है। भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर लगातार दूसरी टेस्ट शृंखला में व्हाइट वाश की ओर बढ़ रही है। भारत ने आज एडिलेड में चौथे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन छह विकेट पर 166 रन बनाए।

अश्विन ने कहा, ‘‘शर्मिंदगी सही शब्द नहीं है। यह अच्छा होगा, अगर आप इसे अलग ढंग से व्यक्त करें। किसी ने भी किसी को मूर्ख नहीं बनाया या धोखा नहीं दिया। हम काफी निराश हैं और शायद मैं इसी शब्द का इस्तेमाल कर सकता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह खेल है। हमने चुनौतीपूर्ण खेल दिखाया, ऐसा नहीं है कि हमने लापरवाही बरती। हां हम कुछ मौकों पर कमतर रह गए, लेकिन ऐसे भी क्षण थे, जहां हम पकड़ बना सकते थे और फिर यह सबकुछ अलग होता।’’

अश्विन ने कहा, ‘‘हमने मौकों को नहीं भुनाया।’’ स्टंप से कुछ देर पहले भारत की बल्लेबाजी इतनी खराब थी कि ऑस्ट्रेलिया ने बल्ले के करीब नौ क्षेत्ररक्षकों को खड़ा किया और तब ऑफ स्पिनर नाथन लियोन गेंदबाजी कर रहे थे।

अश्विन ने कहा, ‘‘हम स्पिनर के खिलाफ चुनौती पेश कर सकते थे, भले ही नौ क्षेत्ररक्षक लगे हुए थे। जब चीजें सही होती हैं, तो आप कुछ भी कर सकते हैं। हां हम हालात के दबाव में आ गए और हमारे पास इसका जवाब भी नहीं है।’’ वह इस बात के बारे में भी नहीं सोच रहे हैं कि टीम के इस प्रदर्शन से उन्हें भारत में क्रिकेट प्रशंसकों की आलोचना भी झेलनी पड़ेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे दिमाग में यह नहीं चल रहा था। अगर हम यह सोचते रहे कि क्या होगा, तो जीवन में यह चीज कारगर नहीं होती। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की, लेकिन यह हमारे मुताबिक नहीं रहा।’’ मौजूदा शृंखला में शानदार जीत के बावजूद अश्विन ऑस्ट्रेलिया को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम मानने के लिए तैयार नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले एक साल में देखा है कि टीमें अपने घरेलू मैदान पर और मजबूत होती जा रही हैं। टीम को सभी स्थानों पर सचमुच अच्छा प्रदर्शन करना होता है।’’ भारतीय बल्लेबाजी की इस लचर प्रदर्शन के कारण चारों ओर कड़ी आलोचना हो रही है, लेकिन अश्विन सिर्फ बल्लेबाजों को ही नहीं, बल्कि प्रत्येक खिलाड़ी को दोषी ठहराना चाहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India Vs Australia, R Ashwin, Adelaide Cricket Test, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, आर अश्विन, एडिलेड क्रिकेट टेस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com