विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2022

क्या अभी भी टीम इंडिया Asia Cup final में पहुंच सकती है, जानिए क्या है समीकरण

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 7 रन रोकने थे, अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारतीय टीम इस मुकाबले में हार गई. 

क्या अभी भी टीम इंडिया Asia Cup final में पहुंच सकती है, जानिए क्या है समीकरण
श्रीलंका के खिलाफ भारत की 6 विकेट से हार
नई दिल्ली:

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में खेले गए रोमांचक मकुाबले में भारतीय टीम की हार हुई . फंसे हुए मैच में युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया का वापसी करवाई थी. 12 ओवर में युजवेंद्र चहल ने एक साथ दो विकेट लिए और भारतीय टीम में अचानक से उम्मीद बढ़ीं. अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत नही दिला पाए. 

आखिरी ओवर में हुआ फैसला
भारत और श्रीलंका के बीच इस मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ. पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच आखिरी ओवर में ही खत्म हुआ था. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 7 रन रोकने थे, अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारतीय टीम इस मुकाबले में हार गई. 

poj8155

अब कैसे पहुंच सकते हैं फाइनल में
अब  भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के रास्ते वैसे तो नामुमकिन हैं लेकिन अगर पाकिस्तान अपने आगे के दोनों मैच हार जाए और भारत अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हरा दे तो रन रेट के आधार पर भारतीय टीम एक जीत के  साथ भी फाइनल में पहुंच सकती है.

क्या है अंक तालिका का हाल
 इस हार के साथ अब टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पंहुच गया है औऱ अब भारत को फाइनल में पंहुचने के लिए सिर्फ अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा. श्रीलंका अब सुपर 4 में दो जीत के बाद पहले स्थान पर है. इस मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले भारत को  बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. रोहित ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: