
Civil Engineering IITs: जेईई मेन्स के बाद इंजीनियरिंग कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स अपने-अपने पसंद की इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट चुनते हैं. किसी को कंप्यूटर फील्ड में जाना होता है, तो इलेक्ट्रॉनिक, तो किसी को मैकेनिक, तो किसी को सिविल में जाना होता है. क्योंकि इन दिनों आईटी सेक्टर की डिमांड ज्यादा है ऐसे में इंजीनियरिंग के अन्य फील्ड पीछड़ते जा रहे हैं. अगर आप सिविल इंजीनियरिंग के लिए एक अच्छे कॉलेज की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं बेस्ट कॉलेज की ऑप्शन. जहां पर अच्छा पैकेज और प्लेसमेंट मिलता है.
Civil Engineering के लिए बेस्ट कॉलेज
आईआईटी मद्रास- आईआईटी मद्रास (IIT Madras), एक फैकल्टी स्टॉफ और कम्युनिटी के साथ सिविल इंजीनियरिंग में अपनी एक्सीलेंस के लिए काफी फेमस है. यहां के स्टूडेंट्स को अच्छा प्लेसमेंट और जॉब पैकेज भी मिलता है. आईटी के लिए तो बेस्ट हैं ही साथ ही आप यहां से सिविल इंजीनियरिंग कोर्स भी कर सकते हैं.
आईआईटी दिल्ली- आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) अपने रिसर्च फोकस और सिविल इंजीनियरिंग, कैमिकल, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लिए काफी फेमस है. आप यहां से सिविल इंजीनियरिंग कर सकते हैं. यहां की प्लेसमेंट करोड़ों में जाती है.
आईआईटी बॉम्बे- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Bombey), बॉम्बे अपने सिविल इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए फेमस है. अगर आपके पास मौका है तो आप आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग कर सकते हैं. प्लेसमेंट का भी रिकॉर्ड यहां काफी अच्छा रहा है.
आईआईटी कानपुर- आईआईटी कानपुर से भी आप सिविल इंजीनियिरिंग कोर्स कर सकते हैं. IIT Kanpur का भी प्लेसमेंट रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा है. टॉपरों की पसंद में आईआईटी कानपुर का नाम भी शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं