विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2021

Video: ओमान में यशस्वी जायसवाल ने दिखाया हुनर, लगाए ताबड़तोड़ 5 छक्के, पार्किंग में पहुंचाई गेंद

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ओमान (Oman) के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में मुंबई की टीम को 4 विकेट से शानदार जीत मिली. इस जीत में मुंबई के हीरो जायसवाल का अहम किरदार रहा

Video: ओमान में यशस्वी जायसवाल ने दिखाया हुनर, लगाए ताबड़तोड़ 5 छक्के, पार्किंग में पहुंचाई गेंद
Yashasvi Jaiswal की धमाकेदार पारी

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ओमान (Oman) के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में मुंबई की टीम को 4 विकेट से शानदार जीत मिली. इस जीत में मुंबई के हीरो जायसवाल का अहम किरदार रहा. दरअसल इन दिनों मुंबई की घरेलू टीम ओमान में हैं जहां मेजबान टीम के साथ वनडे और टी-20 सीरीज खेली जा रही है. टी-20 सीरीज में मुंबई को ओमान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर वनडे सीरीज के पहले ही मैच में मुंबई ने शानदार खेल दिखाकर ओमान को हरा दिया. दरअसल ओमान में डेढ़ महीने बाद टी20 विश्व कप के क्वालिफायर मैच खेले जाने हैं, इसी को देखते हुए ओमान ने क्वालीफायर मैचों की तैयारी के लिए मुंबई क्रिकेट टीम को अपने यहां आकर मैच खेलने का न्यौता दिया था. उसी के तहत यह मैच खेली जा रही है.

शाकिब अल हसन ने चुनी अपनी पसंद की ऑल टाइम वनडे XI, चौंकाते हुए केवल एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को दी जगह

ऐसे में रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में मुंबई को जीत मिली. इस मैच में ओमान ने पहले बल्लेबाजी की और 47.1ओवर में 196 रन बनाए. ओमान की ओर से खालिद कैल ने 76 और कप्तान कंवर अली ने 52 रन की पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी में मुंबई की ओर से शम्स मुलानी ने 3 और शशांक अतार्डे और अमन खान ने भी दो-दो विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की. 

यशस्वी जायसवाल का तूफानी पारी
197 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी मुंबई की टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. यशस्वी ने 79 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अपनी पारी में यशस्वी ने 5 चौके और 5 छक्के जमाए. इतना ही नहीं उनके द्वारा मारा गया एक छक्का स्टेडियम के बाहर भी चला गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ENG vs IND: चौथे टेस्ट में बदल सकती है भारतीय XI, ईशांत शर्मा की होगी छुट्टी, देखें संभावित XI

जायसवाल ने यह छक्का इतना लंबा मारा कि गेंद स्टेडियम के बाहर बने पार्किंग में चली गई. जिसके बाद ओमान के खिलाड़ी गेंद को वापस लाते हुए भी दिखाई दिए. जायसवाल के अलावा हार्दिक तमोरे ने 4 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए. दोनों की पारी ने मुंबई को यह मैच जीताने में बेहतरीन भूमिका निभाई. 43.4 ओवरों में ही मुंबई की टीम यह मैच जीतने में सफल रही. 

आईपीएल के दूसरे फेज में यशस्वी पर रहेगी नजर
आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू होने वाला है. यशस्वी राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. जायसवाल पर सबकी नजर होगी. हालांकि अबतक खेले गए आईपीएल में इस युवा क्रिकेटर का जलवा देखने को नहीं मिला है. अबतक 6 मैच में 106 रन बनाए हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com