
India Women vs Australia Women, Only Test: वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इकलौते वीमेन टेस्ट मैच के तीसरे दिन बहुत ही नजीब नजारा देखने को मिला. और यह कुछ ऐसा नजारा रहा, जो शायद बमुश्किल ही पहले कभी पुरुष क्रिकेट में भी शायद ही देखने को मिला. एक ऐसी तस्वीर, जिसे देखकर स्कूली तो छोड़िए, एक बार को गली क्रिकेट में खेलने वाले बच्चे भी शरमा जाएंग. जारी टेस्ट के तीसरे जो भी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी (Beth Mooney) के साथ हुआ, उसे देखकर वह अपने करियर में हमेशा शर्मिदा होती रहेगीं कि आखिर यह हुआ, तो आखिर क्या हुआ.
𝙍𝙐𝙉-𝙊𝙐𝙏!
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 23, 2023
How about that for game awareness
That was brilliant from Richa Ghosh
Follow the Match https://t.co/8qTsM8XSpd #TeamIndia | #INDvAUS | @13richaghosh | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/c3O3O249DA
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर में मूथी ने सिली मिडऑन से थोड़ा सा दूर खड़ीं ऋषा घोष की तरफ डिफेंसिव शॉट खेली. मूथी की नजर बराबर गेंद पर बनी हुई थी. उन्होंने यह भी देख लिया कि ऋचा ने गेंद को पकड़ लिया है, लेकिन इसके बावजूद वह क्रीज से तो आगे निकली हीं, तो वहीं वापस लौटने में ऋचा ने इतनी सुस्ती दिखाई कि ऋचा ने स्टंप पर गेंद मारकर उन्हें रन आउट कर दिया. और मूथी के इस अंदाज पर आउट होने से हर कोई सन्न रह गया. फैंस चर्चा कर रहे थे कि मूथी का दिमाग किधर था...वगैरह-वगैरह..आप देखिए कि फैंस कैसे जमकर मजाक बना रहे हैं.
अब भला ऐसा मौका दुनिया में कौन सा फील्डर छोड़ेगा
Brilliancy from from fielder also who threw the ball to wicket keeper.
— T. Mohan (@tmohan152) December 23, 2023
शायद मूनी को लगा हो कि वह मैदान पर नहीं, मानो पार्क में हैं
Literally she was walking
— MS DHONI (PARODY) (@Harsh_toshniwa) December 23, 2023
ऐसे इमोजी साइना की जमकर भरमार है
— MS DHONI (PARODY) (@Harsh_toshniwa) December 23, 2023
एबसेंट माइंड हो जाना इसी ही कहते हैं
Brain fade moment
— Aniket Raut (@aniketdraut) December 23, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं