साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के उड़े होश
Cricket World Cup 2023: विश्व कप (World Cup 2023) के आगाज से पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों (South Africa) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अफ्रीकी खिलाड़ी "तिरुवनंतपुरम" (Thiruvananthapuram) को अच्छी तरह से नहीं बोल पा रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. बता दें कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें अफ्रीकी खिलाड़ियों को तिरुवनंतपुरम बोलने का टास्क दिया गया था जिसे बोलने में सभी खिलाड़ी लगभग असमर्थ रहे लेकिन कागिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी ने इस टास्क को पूरा करने में सफलता पाई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के इस खास वीडियो को शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी शेयर किया है.
बता दें कि विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. उससे पहले टीमें अभ्यास मैच खेल रही है. साउथ अफ्रीकी टीम अपना दूसरा अभ्यास मैच न्यूजीलैंड की टीम के साथ खेलने वाली है. इससे पहले अफगानिस्तान के साथ उनका अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
यूसुफ पठान ने ODI World Cup 2023 के लिए चुनी टॉप 4 टीमें, जो पहुंच सकती हैं सेमीफाइनल में
इरफान पठान ने बताया, इस बार ODI World Cup में कौन सा गेंदबाज साबित होगा सबसे घातक
बता दें विश्व कप में साउथ अफ्रीकी टीम अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को श्रीलका के साथ खेलने वाली है. साउथ अफ्रीकी टीम अबतक एक बार फिर विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार टीम विश्व कप में कहां तक का सफर तय करती है. पिछले विश्व कप में अफ्रीकी टीम का परफॉर्मेंस के बेहद ही खराब रहा था और केवल 3 मैच ही जीत पाई थी. विश्व कप में साउथ अफ्रीकी टीम 'चोकर्स ' के नाम से विख्यात है.
दरअसल, हार बार ऐन मौके पर साउथ अफ्रीकी टीम मेगा इवेंट में हार जाती है. लेकिन अब ये देखना होगा कि क्या इस बार साउथ अफ्रीकी टीम 'चोकर्स" के टैग को खत्म कर पाएगी. विश्व कप में 10 टीमें भाग ले रही है. इस बार भी हर एक टीम को लीग चरण में 9 मैच खेलने हैं. विश्व कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होना है.
विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स