England vs New Zealand, 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 318 रन बना लिए हैं. डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) 81 रन और टॉम ब्लंडल 67 रन बनाकर नाबाद हैं. यानि इस टेस्ट मैच में कीवी बल्लेबाज बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे हैं. बता दें कि पहले दिन जहां कीवी बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओक कुछ ऐसा भी हुआ जिसके खूब सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल पहले दिन इस घटना की चर्चा भी खूब हुई.
शाहीन अफरीदी ने ऐसे अपनी 'तिलिस्म' में बल्लेबाज को फंसाया, OUT होते ही बैटर ने सिर झुका लिया- Video
हुआ ये कि कीवी पारी के दौरान मिशेल द्वारा मारा गया एक छक्का (गेंद) सीधे जाकर दर्शक दीर्घा में बैठी महिला फैन के बीयर वाले गिलास में जाकर गिर गया, जिससे महिला शॉक हो गई और उनके हाथ में पड़ा बीयर का गिलास गिर गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
IND vs SA: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बताई ऋषभ पंत की कप्तानी में कमी, पहले टी20 में यहां हुई गलती
What a shot from Daryl Mitchell - hopefully he'll get the guy another pint...#ENGvsNZ pic.twitter.com/uDm7cu3RrN
— Ian McDougall (@IanMcDougall1) June 10, 2022
लेकिन इसके बाद कीवी टीम ने उस महिला फैन के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी अब और चर्चा हो रही है. दरअसल कीवी टीम ने महिला फैन को अलग से एक बीयर गिलास ऑफर किया है. जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कीवी टीम के इस जेस्चर ने फैन्स का भी दिल जीत लिया है.
Susan - the lady earlier who Daryl Mitchell's pint hit - has been given a replacement by the Kiwi team #ENGvNZ pic.twitter.com/53ig2R5cML
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) June 10, 2022
Babar Azam का करिश्मा, एक और 'World Record' बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया
वैसे, ट्रेंटब्रिज टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले खेलने उतरी कीवी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और कप्तान लैथम सिर्फ 26 रन ही बना सके. विल यंग ने 47 और कॉन्वे ने 46 रन रन की पारी खेली लेकिन बाद में मिशेल और ब्लंडेल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर कीवी टीम की पारी को संभाल लिया है. अबतक जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 2 और स्टोक्स ने 2 विकेट हासिल किए हैं.
खेल से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं