Virat Kohli dancing video: भारत ने तीसरे वनडे में शानदार परफॉर्मेंस किया और एक तरफे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया. तीसरे वनडे में भारत की जीत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (shubman gill) ने तूफानी शतक ठोककर धमाका कर दिया. रोहित ने 101 रन बनाए तो वहीं गिल ने 112 रन की पारी खेली. इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम को 295 रन पर रोककर भारत को 90 रन से जीत दिला दी. इस मैच में भले ही कोहली बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए लेकिन 2 कैच लेकर फैन्स को झूमने का मौका जरूर दिया. यही नहीं हमेशा की तरह किंग कोहली मैच के दौरान अपने चिरपरिचित अंदाज में मस्ती करते हुए भी नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Kohli dancing..#ViratKohli #INDvsNZ #KingKohli pic.twitter.com/iMSUG1ukO1
— ⚡⚡Vishal⚡⚡ (@vishalpatil18_) January 24, 2023
Virat Kohli Dancing on Dhinka Chika song during #stadium Match🕺🕺 #ViratKohli #INDvsNZ #AnushkaSharma @AnushkaSharma@imVkohli with @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/gHGjO5MpZf
— Salman Sajid Bhai Jaan (@SalmanSajidBha7) January 24, 2023
वीडियो में कोहली कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स का कैच लेने के बाद अपने हाथ उठाकर झूमने लग जाते हैं. कोहली का यह मस्तमौला जश्न मनानें का तरीका फैन्स को खूब पसंद आ रही है.
#ViratKohli watching himself dancing on the Big screen #cricketvideos #IndvsNZ #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/SB3BN5VrMm
— IPL (@VsT20i) January 24, 2023
यही नहीं क्रिकेट ग्राउंड पर लगी एक बड़ी स्क्रीन पर भी कोहली के इस जश्न का वीडियो बार-बार दिखाया गया, जिसे कोहली भी देखते नजर आए थे. कोहली का यह अंदाज एक बार फिर फैन्स का दिल लूट रहा है.
तीसरे वनडे में कोहली ने 27 गेंद पर 36 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे. कोहली को जैकब डफी ने आउट किया. बता दें कि मैच में जैकब डफी काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने अपने 10 ओवर में 100 रन देकर 3 विकेट लिए थे. 100 रन खर्च कराकर डफी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. डफी अब वनडे में सबसे ज्यादा रन देने वाले तीसरे न्यूजीलैंड गेंदबाज बन गए हैं.
ये भी पढ़े-
IND vs NZ: रोहित शर्मा का तूफानी शतक, 3 साल बाद वनडे सेंचुरी लगाकर की पोंटिंग की बराबरी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं