अफगानिस्तान फैन्स की शर्मनाक हरकत
Asia Cup 2022: एशिया कप के सुपर 4 राउंड में अफगानिस्तान को पाकिस्तान (AFG Vs PAK) ने 1 विकेट से हरा दिया. रोमांचक मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ, जब नसीम शाह ने 20वें ओवर की लगातार 2 गेंद पर 2 छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई और टीम को एशिया कप के फाइनल (Asia Cup) में भी पहुंचा दिया. बता दें कि मैच में जहां फैन्स को रोमांच के सागर में गोते लगाने का मौका मिला तो वहीं दूसरी ओर मैच के बाद अफगानिस्तान के फैन्स (Afghanistan Fans) बौखला गए और पाकिस्तानी फैन्स के साथ मारपीट की. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.