
Shahid Afridi Catch viral: उम्र महज़ एक नंबर है, किसी चीज़ को हासिल करने का पैमाना नहीं. इसे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi Catch viral) ने सच कर दिखाया है. कनाडा टी-20 लीग (GT20 Canada) में 43 साल (ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार) के शाहिद अफरीदी ने ऑलराउंड परफॉर्मेस दिखाकर फैन्स को हैरान कर दिया. दरअसल, कनाडा टी-20 लीग के पांचवें मैच में अफरीदी ने ब्रैम्पटन वॉल्व्स टीम (Brampton Wolves) के खिलाफ गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग से कमाल कर दिखाया, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर हो रही है. अफरीदी इस टूर्नामेंट में टोरंटो नेशनल्स (Toronto Nationals Shahid Afridi) की ओर से खेल रहे हैं.
Glimpses of Shahid Afridi in today's match for Toronto Nationals in #GT20Canada pic.twitter.com/efvCDmNLrk
— TEAM AFRIDI (@TEAM_AFRIDI) July 22, 2023
दरअसल, मैच में अफरीदी ने बैटिंग करते हुए 12 गेंद पर 15 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से एक चौका निकला, इसके अलावा जब गेंदबाजी करने की बारी आई तो अफरीदी ने अपनी फिरकी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को चौंकाते हुए 2 विकेट निकाले, अफरीदी की गेंदबाजी का ही करिश्मा था कि मैच आखिरी ओवर में गया. हालांकि अफरीदी की टीम को 1 विकेट से हार नसीब हुई लेकिन उनकी गेंदबाजी ने मैच में रोमांच लाने का काम किया.
What a terrific over from Shahid Afridi.
— Maham Gillani (@DheetAfridian) July 22, 2023
2 wickets in 2 balld. 🤌🤌💥#ShahidAfridi @SAfridiOfficial pic.twitter.com/93LdUNcJEm
मैच में अफरीदी ने गेंदबाजी करते हुए 1.5 ओवर की गेंदबाजी की और 6 रन देकर 2 विकेट लिए. गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा अफरीदी ने फील्डिंग करते हुए एक ऐसा कैच लिया जिसे देखकर फैन्स हैरान हैं. दरअसल, अफरीदी की उम्र इस समय 46 साल है और इस उम्र में भी पाकिस्तानी पूर्व ऑलराउंडर ने जो फुर्ती दिखाई है, उसने ही फैन्स को चौंका दिया है. मैच में अफरीदी ने ब्रैम्पटन वॉल्व्स टीम के बल्लेबाज कॉलिन डी ग्रैंडहोम का कैच डाइव मारकर लपका, इस कैच को देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
This catch by Shahid Afridi today reminded me of his catch against Sachin Tendulkar in the 2011 World Cup semifinal 👏 #GT20Canada #GT20Season3 pic.twitter.com/mDNIwSvFw0
— Farid Khan (@_FaridKhan) July 22, 2023
मैच की बात करें तो टोरंटो नेशनल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन बनाए जिसके बाद ब्रैम्पटन वॉल्व्स की टीम 19.5 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाकर जीत हासिल करने में सफल हो गई.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं