
- प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जजरेड पहाड़ियों पर भारी लैंडस्लाइड हुआ, जिससे कालसी चकराता मोटरमार्ग पूरी तरह बंद हो गया.
- जजरेड पहाड़ी को डेंजर जोन माना जाता है, जहां मानसून के दौरान अक्सर मलबा गिरने से रास्ता बंद रहता है और आवाजाही बाधित होती है.
- भारी लैंडस्लाइड के बाद कालसी थाना पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर सड़क मार्ग को फिर से सुचारू कराया.
प्रदेश में लगातार जारी बारिश ने पहाड़ से मैदान तक जमकर आफत मचाई हुई है. इसी बीच जजरेड पहाड़ियों पर भारी लैंडस्लाइड हुई है. आपको बता दें कि कालसी चकराता मोटरमार्ग दशकों से ग्रामीणों के लिए नासूर बना हुआ है. वहीं जजरेड पहाड़ी को डेंजर जोन माना जाता है. भारी लैंडस्लाइड होने के चलते इस मार्ग पर रफ्तार पूरी तरह से थम गई है.
पुलिस ने कराया रास्ता साफ
हालांकि, देर शाम मौके पर पहुंची कालसी थाना पुलिस ने जेसीबी की सहायता रास्ता साफ कर आवाजाही के लिए सड़क मार्ग सुचारू किया गया, जिसके बाद मार्ग बाधित होने से फंसे वाहनों सुरक्षित निकाला गया.
बारिश के चलते राहगीरों को पुलिस कर रही सतर्क
लैंडस्लाइड होने के बाद पुलिस की टीम आगे जाने वाले राहगीरों और वाहन सवारों को बारिश के खतरों के लिए आगह भी कर रही है. दरअसल हर साल मानसून की दस्तक के साथ ही जजरेड पहाड़ी से आने वाले मलबे के चलते स्थानीय लोगो के लिए आवाजाही में मुसीबतें खड़ी हो जाती हैं.
जजरेड पहाड़ी आती है डेंजर जोन में
हर साल इस डेंजर जोन मे लैंडस्लाइड की वजह से घंटों तक रास्ता बंद रहता है और लोग वाहनों समेत जस के तस सड़क जाम में फंस दुश्वारियां झेलने को मजबूर रहते हैं.
कैमरे में कैद हुईं तस्वीरें
मंगलवार को अचानक जौनसार बावर चकराता की लाइफलाइन कहे जाने वाली कालसी चकराता मोटरमार्ग पर जजरेड पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया, जिसकी खौफनाक तस्वीरें वहां मौजूद राहगीरों ने अपने कैमरे में कैद कर लीं. वहीं, भारी लैंडस्लाइडिंग के चलते सड़क पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. हालांकि, बताया जा रहा है कि देर शाम रास्ता ठप होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कालसी थाना पुलिस ने जेसीबी से मलबा हटवा कर रास्ता सुचारू किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं