विज्ञापन
20 minutes ago
नई दिल्ली:

सूडान में बढ़ती लड़ाई, खासकर उत्तरी कोर्डोफन राज्य में हो रहे हमलों से संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायताकर्ताओं चिंतित हो गए हैं. मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने कहा है कि उत्तरी कोर्डोफन के बारा के पास के गांवों में गुरुवार से रविवार तक हुए हमलों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं सहित कम से कम 300 लोग मारे गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कई लोग घायल हुए हैं, घरों को लूटा और जला दिया गया है और लोग विस्थापित हुए हैं. देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए एनडीटीवी ब्रेकिंग न्यूज के साथ-

Breaking News Updates:

हरदोई के निजी अस्पताल में लगी आग से हड़कम्प

यूपी के हरदोई जनपद के निजी अस्पताल में आग लगने से हड़कम्प मच गया है. बच्चों के अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद अफरातफरी मची है. आग लगने के बाद पूरा अस्पताल कैंपस धुएं से भर गया. अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को सीढ़ी के सहारे छत से नीचे उतरना पड़ा. आग लगने के बाद तीमारदारों ने सीढ़ी व स्टूल के सहारे उतरकर जान बचाई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फ़ायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के आर आर इंटर कालेज के पास की है. इसका वीडियो भी सामने आया है. 

महाराष्ट्र में कैसे ढूंढे गए 46 हजार गुमशुदा बच्चे, महिलाएं, CM फडणवीस ने बताया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि राज्य में ऑपरेशन मुस्कान और ऑपरेशन खोज के जरिए 46 हजार से अधिक गुमशुदा बच्चों और महिलाओं को ढूंढा गया है. मुख्यमंत्री फडणवीस के अनुसार राज्य के हर थाने में Missing Cell है. जिसके जरिए लापता मामलों पर सख्त नजर रखी जा रही है. Missing Portal से हजारों गुमशुदा मामलों में सफलता मिली.

विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि राज्य पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान और ऑपरेशन खोज अभियानों के अंतर्गत हजारों लापता बच्चों और महिलाओं को सफलतापूर्वक खोजा गया है.

ऑपरेशन मुस्कान के जरिए अब तक 41,193 लापता बच्चों का पता लगाया गया है, जबकि ऑपरेशन खोज के तहत केवल इस वर्ष 4,960 महिलाएं और 1,364 बच्चे खोजे गए हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि लापता मामलों को गंभीरता से लेते हुए सभी पुलिस थानों में 'Missing Cell' की स्थापना की गई है और इसकी जिम्मेदारी वरिष्ठ महिला अधिकारियों को सौंपी गई है.

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि Missing Portal के जरिए राज्य और केंद्र के बीच डेटा साझा किया जा रहा है, ताकि हर लापता व्यक्ति का रिकॉर्ड समय पर अपलोड और अपडेट हो सके. हालांकि, विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए यह मुद्दा उठाया कि केवल लोगों को ढूंढना पर्याप्त नहीं है, बल्कि बाल विवाह, मानव तस्करी जैसे सामाजिक पहलुओं पर भी ठोस नीतियां बनाई जानी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने इस पर आश्वासन दिया कि सरकार समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण से इन मामलों का विश्लेषण करेगी और भविष्य में प्रभावी कदम उठाएगी.
(महाराष्ट्र के अभिषेक अवस्थी की रिपोर्ट)

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनके मिशन की सराहना की

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर अपने ऐतिहासिक 18-दिवसीय मिशन से वापसी की सराहना की और इसे राष्ट्र के लिए "गर्व, गौरव और खुशी" का क्षण और भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक महत्वपूर्ण छलांग बताया

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को मिली धमकी

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को धमकी मिली है. उनके बेटे कर्ण चौटाला को  वॉइस मैसेज करके बोला गया अपने पिता को समझ लो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा. अभय चौटाला के दूसरे नंबर पर भी कॉल किया गया था. अभय चौटाला के निजी सचिव ने जब फोन नही उठाया तो अभय चौटाला के नाम वॉइस मैसेज के जरिए धमकी दी .

न्यायालय ने धर्मांतरण पर संशोधित कानून के खिलाफ याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन पर 2024 में संशोधित कानून के कुछ प्रावधानों के खिलाफ एक याचिका पर जवाब मांगा. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा. उसने इस याचिका को अन्य समान याचिकाओं के साथ सुनवाई के लिए संलग्न कर दिया.

मणिपुर को मिला नया मुख्य सचिव

एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल में, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एजीएमयूटी कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार गोयल को मणिपुर का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. डॉ. गोयल, मणिपुर कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह का स्थान लेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए एक विधेयक संसद के मानसून सत्र में लाने का अनुरोध किया.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की 1 बजे अहम पीसी

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे दोपहर 1 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस बात की पूरी संभावना है कि वह अपने मंत्रियों/नेताओं को दिए गए हालिया सुझावों और विपक्ष द्वारा चड्ढी बनियान वाले बयान के जरिए किए गए विरोध पर बोलेंगे।

MP मुख्यमंत्री मोहन यादव के ससुर का उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में निधन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के ससुर ब्रह्मदीन यादव का मंगलवार देर रात यहां निधन हो गया, वह 98 वर्ष के थे. ब्रह्मदीन यादव के पुत्र विवेकानंद यादव ने बताया कि उनके पिता का पार्थिव शरीर मंगलवार की रात यहां से मध्यप्रदेश के रीवा के लिए एंबुलेंस से ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

नाबालिग लड़की से चार लोगों ने किया रेप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, आरोपियों में एक नाबालिग

गाजियाबाद की पॉश हाई राइज सोसाइटी में फ्लैट के अंदर एक नाबालिग समेत चार लोगों ने एक नाबालिग के साथ रेप किया. ये घटना13 जुलाई 11:30 बजे की है. पुलिस ने इस मामले में 14 तारीख को मुकदमा लिखा है. पुलिस ने इसमें दो बालिग अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक नाबालिग और दूसरा आरोपी फरार है.

मेरठ: घेवर खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार, हापुड़ स्थित घेवर की दुकान पर छापा

हापुड़ के पुराना बाजार स्थित ‘हापुड़ स्वीट्स’ से खरीदे गए घेवर को खाने के बाद मेरठ में 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। 

बोकारो: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 25 लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी और उसका एक साथी ढेर

बोकारो के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. कोबरा बटालियन की कार्रवाई में 25 लाख का इनामी नक्सली कुंवर माझी और उसका एक साथी ढेर हो गया. इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान के घायल होने की भी सूचना है. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और पुलिस ने नक्सलियों के नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

बोकारो के गोमिया प्रखंड में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

लुगु और झुमरा पहाड़ के बीच सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं है. जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के धनिया जंगल में यह मुठभेड़ हो रही है, जिसकी पुष्टि पुलिस ने की है.

गाजीपुर में पुलिस ने गौ तस्करों के ट्रक को पकड़ा

गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र के चरखा गांव में पुलिस ने एक ट्रक पकड़ा जिसमें 18 गोवंश थे, जिनमें से 4 मृत अवस्था में मिले. ट्रक बिहार ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में फंस गया. चालक और खलासी मौके से फरार हो गए. पुलिस अब वाहन नंबर के आधार पर मालिक की तलाश कर रही है.

दिल्ली के इन स्कूलों को मिली बम की धमकी

  • सेंट थॉमस स्कूल द्वारका
  • वसंत वैली वसंत कुंज
  • रिचमंड ग्लोबल पश्चिम विहार
  • मदर इंटरनेशनल हौज खास
  • सरदार पटेल स्कूल

हिमाचल : आपदा प्रभावित लोगों से ही नहीं सरकारी राहत सामग्री पर भी किराया

हिमाचल में आई आपदा के चलते 12 ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाले पुल बह चुके हैं, लिहाज़ा व्यास नदी पर बना बागलामुखी रोपवे ही इनके आने जाने का सहारा है. रोप वे ग्रामीणों से ही नहीं बल्कि सरकार की तरफ़ से मिली राहत सामग्री से भी किराया वसूल रहे हैं.

उत्तराखंड में कालसी चकराता मोटरमार्ग पर लैंडस्लाइड

उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश ने पहाड़ से मैदान तक जमकर आफ़त मचाई हुई है. कालसी चकराता मोटरमार्ग के डेंजर जोन जजरेड में भारी लैंडस्लाइड हुआ है जिसके चलते इस मार्ग पर रफ़्तार पूरी तरह से थम गई है.

कलबुर्गी में मिड डे मिल खाने के बाद 25 छात्र बीमार

कर्नाटक के कलबुर्गी ज़िले के जेवरगी तालुक के मराडगी गांव के सरकारी स्कूल में खाने के बाद कम से कम 25 छात्र बीमार पड़ गए. भोजन के कुछ ही देर बाद, छात्रों को उल्टी और दस्त के लक्षण दिखाई देने लगे, जिससे फ़ूड पॉइज़निंग का संदेह पैदा हो गया. प्रभावित बच्चों को तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

रिटायर्ड शिक्षक दंपति को बंधक बनाकर डकैतों ने 10 लाख रुपए लूटे

बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाका कहे जाने वाले सहाना कॉलोनी में मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि 12 बजे के करीब दो हथियारबंद डकैत, जो पुजारी की ड्रेस में थे. वो रिटायर्ड शिक्षक भीमलाल बरनवाल के घर में घुस आए और फिर बंदूक की नोक पर सोने की चेन, कुंडल अंगूठी,सोने के चूड़ी चांदी के गहने लूट ले गए.

पिथौरागढ़ हादसे पर आया ये अपडेट

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सवारियों से भरी एक मैक्स गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी. इस दिल दहला देने वाली घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. पीएम मोदी भी इस हादसे पर दुख जता चुके हैं.

तेलंगाना ने बानाकाचेरला पर बातचीत से किया इनकार

तेलंगाना ने तेलुगु मुख्यमंत्रियों की बैठक के एजेंडे में गोदावरी-बानाकाचेरला लिंक परियोजना पर चर्चा से इनकार कर दिया. अंतर-राज्यीय नदी जल मुद्दों पर चर्चा के लिए आज दोपहर दिल्ली में होने वाली आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक से पहले, तेलंगाना सरकार ने एजेंडे में "गोदावरी-बानाकाचेरला लिंक परियोजना" को शामिल करने पर औपचारिक रूप से कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बिहार का गांव

रोहतास:-करगहर थाना क्षेत्र का मठियां गांव मंगलवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय गूंज उठा. विवादित भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए. फिर हाथापाई और लाठियां चलने लगी, मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोगों को चोटें आयीं।ृ.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com