विज्ञापन

दुबई भेजने का लालच और ब्रेनवॉश... छांगुर का एक और काला कारनामा! युवती ने धर्मांतरण के खेल से उठाया पर्दा 

पीड़िता की बहन का कहना है कि बदर अख्तर सिद्दीकी के संपर्क में आने के बाद कुछ समय के लिए जब उसकी बहन लौटी थी, तब उसका व्यवहार पूरी तरह बदल चुका था.

दुबई भेजने का लालच और ब्रेनवॉश... छांगुर का एक और काला कारनामा! युवती ने धर्मांतरण के खेल से उठाया पर्दा 
छांगुर का खुला एक और राज, युवती ने बताया कैसे किया था बहन के साथ 'गलत'
  • गाजियाबाद के एक परिवार ने आरोप लगाया है कि छांगुर और बदर अख्तर सिद्दीकी ने उनकी बेटी को 2019 में गायब कर दिया था.
  • पीड़िता की बहन ने बताया कि बदर अख्तर सिद्दीकी ने बहलाकर युवती का दिमाग प्रभावित किया और उसे मानसिक रूप से बदल दिया था.
  • युवती को दुबई में नौकरी का झांसा देकर विदेश भेजे जाने का शक है, जबकि उसका पासपोर्ट परिवार के पास ही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

जलालुद्दीन उर्फ 'छांगुर' का हर राज बेपर्दा हो रहा है. धर्मांतरण के नाम पर शुरू हुआ यह खेल  सीधे आईएसआई कनेक्शन और देशविरोधी साजिशों तक जुड़ा था लेकिन अब इस पूरे षड्यंत्र की गूंज गाजियाबाद तक पहुंच गई है. गाजियाबाद के एक परिवार ने आरोप लगाया है कि छांगुर और उसके चेले बदर अख्तर सिद्दीकी ने मिलकर उनकी बेटी को गायब कर दिया. 2019 से लापता इस युवती की बहन ने जो खुलासा किया है, वो पूरे सिस्टम को झकझोर देने वाला है. 

गायब युवती की बहन का कहना है कि 2019 में उसकी बहन टूर एंड ट्रेवल्स का कोर्स कर रही थी, तभी उसकी जान-पहचान बदर अख्तर सिद्दीकी नाम के एक शख्स से हुई. जिसके बाद पहले गाड़ियों में घुमाने और बातें करने के बहाने बदर अख्तर सिद्दीकी ने उसे बहलाया फुसलाया और धीरे-धीरे उसके दिमाग पर कब्जा कर लिया. जिसके बाद  24 अक्टूबर 2019 के बाद से उनकी बहन का कोई अता-पता नहीं चला. आरोप है अंतिम बार  बदर अख्तर सिद्दीकी उसे एक स्कोडा कार में ले गया, जिसमें परदे लगे थे और तीन अज्ञात लोग सवार थे. इसके बाद युवती कभी घर नहीं लौटी.

पीड़िता की बहन का कहना है कि बदर अख्तर सिद्दीकी के संपर्क में आने के बाद कुछ समय के लिए जब उसकी बहन लौटी थी, तब उसका व्यवहार पूरी तरह बदल चुका था. उसने पूजा-पाठ छोड़ दिया था, भगवान के नाम से चिढ़ती थी और माता-पिता से कट चुकी थी. वो सिर्फ बदर अख्तर का नाम लेती थी और उसी के नियंत्रण में थी. पीड़िता की बहन का दावा है कि उसकी बहन का ब्रेनवॉश किया गया और मानसिक रूप से पूरी तरह बदला गया. इतना ही नहीं, पीड़िता का कहना है कि उसकी बहन को दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ले जाया गया,हालांकि उनकी बहन का पासपोर्ट उन्हीं के पास ही है. जिससे उन्हें यह भी शक है कि उसे किसी अवैध तरीके से देश से बाहर भेजा गया हो. 

आरोप यह भी है कि बदर अख्तर उनकी बहन को पीटता था, और सिगरेट से जलाता था जिसके निशान उन्होंने अपनी बहन के हाथ पर देखे थे और जब वह बीमार पड़ी तो किसी 'पीर बाबा' से तंत्र-मंत्र वाला पानी लाकर उसे पिलाया गया. युवती अक्सर छांगुर बाबा का नाम लिया करती थी और कहती थी कि बदर, छागुर बाबा को जो जानता है. कोई कुछ भी कहे या करे, उसे कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि छांगुर बाबा उसके साथ है.

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता की बहन का कहना है कि जब  उसने अपनी बहन की तलाश में पुलिस थानों के चक्कर लगाने पर जानकारी मिली, तो उसने पाया कि सिर्फ उसकी बहन ही नहीं. कई अन्य हिंदू लड़कियां भी इसी बदर अख्तर के संपर्क में आने के बाद गायब हुई हैं – सभी की उम्र 19 से 25 साल के बीच और सभी का मजहब एक जैसा. लेकिन किसी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

परिवार ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि छांगुर बाबा और बदर अख्तर सिद्दीकी के इस कनेक्शन को जांचा जाए और उनकी गायब हो चुकी बच्ची को बरामद किया जाए, साथ ही आरोपी बदर अख्तर सिद्दीकी को भी तुरंत गिरफ्तार किया जाए. उनका दावा है कि जब ये बदर अख्तर सिद्दीकी पकड़ा जाएगा, तभी सैकड़ों हिंदू लड़कियां अब कहां है इसकी सच्चाई सामने आएगी. जिन्हें छांगुर के चेले और उनकी बहन को गायब करने का आरोपी बदर अख्तर ने बहला-फुसलाकर धर्मांतरण और देशविरोधी नेटवर्क में धकेल दिया गया है. पीड़िता ने सवाल किया है कि जब छांगुर बाबा के कई नेटवर्क को उजागर किया जा चुका है और इतने सुराग ATS के पास हैं, तब बदर अख्तर सिद्दीकी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com