
Shaheen Afridi Viral Video: विटैलिटी ब्लास्ट टी-20 (T20 Blast 2023) टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने इस टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. टी-20 ब्लास्ट (T20 Blast 2023 ) में शाहीन नॉटिंघमशायर की टीम की ओर से खेल रहे हैं. नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए शाहीन ने अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया है, जिसकी झलक 30 मई को खेले गए यॉर्कशायर के खिलाफ मैच में देखने को मिली है, जब शाहीन की गेंदें हवा से बातें करती हुई नजर आई. हवा में शाहीन ने अपनी गेंद को स्विंग कराया, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. गेंद इतनी ज्यादा हवा में लहरा रही थी कि बल्लेबाज भी हैरान कर जाता था.
'आखिरी दो गेंद करने से पहले मोहित को ..' सुनील गावस्कर ने ऐसा कहकर हार्दिक और नेहरा को लगाई फटकार
हवा में लहराई गेंद, रोमांच चरम पर
दरअसल, यॉर्कशायर के खिलाफ (Nottinghamshire vs Yorkshire) मैच में जब शाहीन पहला ओवर करने आए तो उन्होंने अपनी सभी 6 गेंदों को स्विंग कराया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यॉर्कशायर के खिलाफ मैच मे भले ही शाहीन केवल 1 विकेट लेने में सफल रहे लेकिन उनकी गेंदबाजी ने फैन्स को दीवाना बना दिया. जब-जब शाहीन गेंद करते ऐसा लगता कि अब विकेट गिरेगा. बल्लेबाज भी उनकी ऐसी गेंदबाजी देखकर सहम से गए थे. उनकी हवा में स्विंग खाती गेंदों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैन्स इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं.
A masterclass in opening the bowling from @iShaheenAfridi 💨#Blast23 pic.twitter.com/Klp1CSPfc8
— Vitality Blast (@VitalityBlast) May 31, 2023
दरअसल, यॉर्कशायर के ओपनर डेविड मालन और एडम लियथ के सामने शाहीन ने गेंदबाजी शुरू की और सभी गेंदों को हवा में स्विंग कराकर बल्लेबाज के होश उड़ा दिए. इस पहले ओवर में शाहीन ने केवल एक रन दिए थे. वहीं, मैच की बात करें तो यॉर्कशायर ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर182 रन बनाए जिसके बाद नॉटिंघमशायर ने 4 विकेट पर 174 रन बनाए थे. जिससे यॉर्कशायर की टीम यह मैच 8 रन से जीतने में सफल रही थी.
यॉर्कशायर (प्लेइंग XI): एडम लिथ, दाविद मालन, शान मसूद (कप्तान), जोनाथन टैटर्सल (विकेटकीपर), मैथ्यू रेविस, विलियम लक्सटन, जॉर्डन थॉम्पसन, डेविड विसे, बेन माइक, डोमिनिक बेस, जाफर चैहान
नॉटिंघमशायर (प्लेइंग XI): जो क्लार्क, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, मैथ्यू मॉन्टगोमरी, लिंडन जेम्स, टॉम मूरेस (विकेटकीपर), स्टीवन मुलाने (कप्तान), समित पटेल, शाहीन अफरीदी, मैथ्यू कार्टर, जैक ब्रूक्स
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL Final: गुजरात की टीम जीत सकती थी, लेकिन आखिरी समय में 'नेहरा जी' बने 'विलेन', फूटा फैन्स का गुस्सा
* 'तू कैच छोड़ता है', CSK की जीत के बाद धोनी का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे दीपक चाहर, माही ने लगा दिया फटकार, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं