T20 blast (टी-20 ब्लास्ट) के क्वार्टरफाइनल में समरसेट ने डर्बीशायर को 191 रन से हराकर धमाल मचा दिया. टी-20 क्रिकेट में यह रनों के हिसाब ( in full-member countries) से सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हिला कर रख दिया है. दरअसल समरसेट ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 265 रन बनाए जिसके बाद डर्बीशायर की टीम केवल 74 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से समरसेट की टीम यह मैच 191 रन के भारी अंतर से जीतने में सफल रही. एक ओर जहां टी-20 क्रिकेट में रनों के हिसाब से पूर्ण सदस्य वाली टीम द्वारा यह सबसे बड़ी जीत दर्ज हुई तो वहीं दूसरी ओर समरसेट के बल्लेबाज रिले रोसौव (Rilee Rossouw) ने जो कमाल अपनी बल्लेबाजी से किया है उसे पूरा क्रिकेट वर्ल्ड अब याद रखेगा.
* Ind vs Eng 2nd T20I: इस परफॉरमर को नहीं मिली भारतीय XI में जगह, तो फैंस बुरी तरह से भड़के
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
दरअसल रोसौव ने केवल 36 गेंद पर 93 रन की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. रिले रोसौव ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट मारे जिसने फैन्स को झूमने पर मजबूर दिया. अपनी पारी के दौरान हर तरह के शॉट खेलकर रोसौव ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया.
इतना ही नहीं अपनी विस्फोटक पारी के दौरान रिले रोसौव ने एक ओवर में 36 रन भी बनाने में सफलता पाई. दरअसल विरोधी टीम के गेंदबाज डर्बीशायर के खिलाफ रोसौव ने 6 गेंद पर धमाका किया और ओवर में सभी गेंद पर चौके और छक्के लगाए.
One of my most memorable games I've ever experienced tonight!!! Thank you to all the fans that supported us throughout the campaign you guys were amazing, love playing here!! @SomersetCCC
— Rilee Rossouw (@Rileerr) July 10, 2022
La la lalalaaaaaaa…Rossouw pic.twitter.com/qB3JQHVJGe
समरसेट की पारी के 15वें ओर में रिले रोसौव ने पहली दो गेंद पर छक्का जमाया, फिर तीसरी गेंद पर चौका जमाने में सफल रही. वहीं, चौथी गेंद नो बॉल रही जिसपर एक रन ही बन सका, फिर अगली गेंद पर रोसौव ने छक्का लगाया. पांचवीं और छठी गेंद पर भी बल्लेबाज रोसौव ने छक्का जमाकर ओवर में कुल 35 रन बटोरे, इस ओवर की टाइमलाइन कुछ ऐसा था - 6 6 4 N 6 6 6 (5 छक्के और 1 चौके, 1 नो बॉल). सोशल मीडिया पर रोसौव (Rilee Rossouw) की बल्लेबाजी की चर्चा खूब हो रही है.
Rilee Rossouw smashed 6,6,4,6,6,6 in the single over. pic.twitter.com/Q0PG2gCovt
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं