IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे दौर के लिए टीमें यूएई (IPL 2021 in UAE) पहुंच गई है. सबसे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम (Chennai Super kings) यूएई पहुंचने वाली टीम थी. सीएसके के खिलाड़ी यूएई (UAE) में अभ्यास सत्र में जमके हिस्सा ले रहे हैं. एक तरफ जहां टीम के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करके अपना पसीना बहा रहे हैं तो वहीं दूसरी मस्ती करने में भी पीछे नहीं रह रहे हैं. इसका सबूत सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके दिया है. वीडियो में रैना मस्ती भरे अंदाज में दिख रहे हैं. रैना के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वो जॉन सीना का मूव करते हुए देखे जा सकते हैं. इतना ही नहीं जॉन सीना के अंदाज में रैना अपने साथी खिलाड़ी आसिफ को पूल में धक्का मारते हुए दिख रहे हैं. जो वीडियो रैना ने शेयर किया है उसमें John Cena से जुड़ा म्यूजिक भी बज रहा है.
Video: श्रीनाथ की वह खतरनाक गेंद जिसने बल्लेबाज को जमीन पर पटक दिया था, बाल-बाल बची थी जान
वीडियो को शेयर कर रैना ने कैप्शन में लिखा है, 'वह नाम है जॉन सीना @JohnCena..मेरा नाम सुरेश रैना है.' इस वीडियो को शेयर कर सीएसके के बल्लेबाज ने जॉन सीना को टैग भी किया है. फैन्स इस वीडियो का जमकर मजा ले रहे हैं.
That is name is John Cena @JohnCena
— Suresh Raina???????? (@ImRaina) August 30, 2021
My name is Suresh Raina @asifkm24 #funtimes #Trending pic.twitter.com/CYZierrM4J
आईपीएल का दूसरा दौर 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा. पहला मैच सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. अबतक आईपीएल 2021 में चेन्नई ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है. पिछले सीजन में सीएसके का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रही थी और प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में इस बार टीम बेहद ही अच्छा कर रही है. फैन्स को उम्मीद है कि चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचेगी और आईपीएल का खिताब भी जीतेगी.
Video: ब्रावो पर लाइव मैच में हेटमायर ने बल्ला तानकर की ऐसी हरकत, वायरल हुआ वीडियो
हर बार की तरह एक बार फिर सबकी नजर एम एस धोनी पर है. धोनी और रैना ने पिछले साल ही 15 अगस्त को रिटायरमेंट का ऐलान किया था. 2020 आईपीएल धोनी और रैना के लिए अच्छा नहीं रहा था. धोनी बतौर बल्लेबाज फ्लॉप रहे थए तो वहीं रैना बीच आईपीएल से ही वापस भारत लौट आए थे. दोनों दिग्गज के परफॉर्मेंस पर फैन्स की नजर इस बार रहेगी.
VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं