
England tour of Pakistan, 2022: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 20 सितंबर से होने वाला है. टी-20 वर्ल्ड कप (T 20 World Cup) से पहले यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. बता दें कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर 17 साल बाद आई है. आखिरी बार इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा 2005 में किया था. ऐसे में यह सीरीज दोनों देशों के फैन्स के लिए और ऑफिशियल्स के लिए भी काफी रोमांचक होने वाला है. बता दें कि पाकिस्तान पहुंचकर इंग्लैंड ने जमकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है. वहीं, इंग्लैंड की टीम ने रणनीति के अनुसार पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाजों से निपटने के लिए पाकिस्तान के ही गेंदबाजों का सहारा लिया है.
दरअसल, इंग्लैंड के अभ्यास सत्र के दौरान पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजों से तहलका मचाने वाले 6.8 फीट वाले गेंदबाज मोहम्मद जीशान (Mohammad Zeeshan) नेट गेंदबाज के तौर पर गेंदबाजी करते दिखे हैं. मोहम्मद जीशान की गेंदों पर इंग्लिश बैटरों का बुरा हाल देखने को मिला है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें मोहम्मद जीशान इंग्लैंड बल्लेबाजों के खिलाफ तूफानी गेंदबाजों करते नजर आए हैं. उनकी गेंदों पर अंग्रेज बल्लेबाज कभी बोल्ड तो कभी गेंद खेलने के दौरान असहज नजर आ रहे हैं.
यही नहीं एक गेंद पर आदिल रशीद शॉट खेलने के साथ ही असहज हो जाते हैं. रशीद के उस रिएक्शन को देखकर क्रिकेट फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. 6.8 फीट वाले पाकिस्तानी गेंदबाज की रफ्तार भी बैटरों को हैरान कर रहा है. इस गेंदबाज की गेंदबाजी देखकर फैन्स यहां तक कहने लगे हैं कि मोहम्मद जीशान के लिए वह समय आ गया है जब वो पाकिस्तान की नेशनल टीम का हिस्सा बने.
यहां क्लिक करके देखें Video- मोहम्मद जीशान ने बरपाया कहर
बता दें कि जीशान ने अबतक केवल एक ही लिस्ट ए मैच खेले हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी ने पाकिस्तानी क्रिकेट को काफी प्रभावित किया है. दरअसल, पाकिस्तान में हमेशा ही तेज गेंदबाज आते रहे हैं, अब जीशान की गेंदबाजी और अंदाज भी क्रिकेट पंडित और फैन्स को प्रभावित कर रही है. मोहम्मद जीशान की बात करें तो उनकी की लंबाई 6 फ़ीट 8 इंच की है और वो 140 किमी/ घण्टे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता भी रखता हैं.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं