
T20 Blast 2022 Final Lancashire vs Hampshire, Final: 'नो बॉल' (No Ball) क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसा काल है जो जीती हुई टीम को हरा देता है, हारने वाली टीम को मैच जीतना का एक और मौका दे देता है. ऐसा ही एक शानदार उदाहरण शनिवार 16 जुलाई को हैंपशायर और लंकाशायर (Lancashire vs Hampshire) के बीच खेले गए टी- ब्लास्ट के फाइनल में देखने को मिला, इस फाइनल मैच के आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान और चौंका दिया. दरअसल लंकाशायर के गेंदबाज नैथन एलिस ने लंकाशायर की पारी की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज ग्लीसन (Richard Gleeson) को अपनी घातक यॉर्कर पर बोल्ड कर अपनी टीम हैंपशायर को जीत दिला दी. जीत मिलते ही हैंपशायर के फैन्स और खिलाडी़ मैदान पर दौड़ गए और जश्न मनाने लगे. यही नहीं कुछ ही सेकेंड तक वहां हैंपशायर की जीतने पर आतिशबाजी भी शुरू हो गई.
लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सभी को चौंका दिया. दरअसल जिस आखिरी गेंद पर लंकाशयर के बल्लेबाज बोल्ड हुए वह गेंद 'नो बॉल' हो गई. जिससे बल्लेबाज आउट होने से बच गया. एक पल में हैंपशायर की जीत की खुशी निराशा भाव में बदल गई. पूरा स्टेडियम खामोश हो गया. पल भर में स्टेडियम का माहौल बदल गया.
अब लंकाशायर को नो बॉल की वजह से एक और गेंद मिली, यहां लंकाशायर को आखिरी वास्तविक गेंद जो फ्री हिट थी उस पर 3 रन की दरकार थी. बल्लेबाज सामने Richard Gleeson थे.
The T20 Blast final...#Blast22 pic.twitter.com/PjpB4aqHXY
— bet365 (@bet365) July 16, 2022
लेकिन किस्मत को मजाक करना मंजूर थी यही कारण रहा कि एक गेंद पहले जीतने वाली टीम आखिरी गेंद के बाद भी जीत गई. दरअसल फ्री हिट पर बल्लेबाड रिचर्ड ग्लीसन बाई के तौर पर केवल 1 रन ही बना पाए और इस तरह से बेहद ही नाट्किय आखिरी गेंद के बाद हैंपशायर यह मैच 1 रन से जीतने में सफल रहा.
मैच की बात करें तो हैंपशायर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए थे जिसके बाद लंकाशायर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन ही बना सकी. लेकिन फैन्स के लिए यह कभी न भूलने वाला पल बनकर रह गया. T20 Blast 2022 का फाइनल क्रिकेट उन लम्हों में शुमार किया जाएगा जिसने फैन्स ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों की भी सांसें अटका रखी थी.
* स्पिनर यासिर शाह का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, टेस्ट करियर में हासिल किया सबसे बड़ा मुकाम
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं