
Arshdeep Singh Video: गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एक ऐसा नाम जिसने आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाजी से दिल जीता और फिर नेशनल टीम में जगह बनाई. भारतीय टीम में आने के बाद अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी में विविधता लाकर विश्व क्रिकेट में अपनी नई पहचान बना ली. अब यह भी उम्मीद की जा रही है कि अर्शदीप एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे. दरसअल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में अर्शदीप अपनी गेंदबाजी से कैरेबियन बल्लेबाजों को खूब परेशान कर रहे हैं.
शनिवार को खेले गए चौथे टी-20 में अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी की और 3.1 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे. इस दौरान अर्शदीप ने अपनी एक बेहतरीन यॉर्कर पर कैरेबियन आबिद मैकॉय (Obed McCoy) और डोमिनिक ड्रेक (Dominic Drakes) को बोल्ड किया. इन दो पुछल्ले बल्लेबाजों को जिस तरह से अर्शदीप ने बोल्ड किया वह कमाल का था.
* अय्यर को टी20 विश्व कप के लिए इस बल्लेबाज ने दी बड़ी चुनौती, कौन जीतेगा बैक-अप बल्लेबाज की रेस
*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी
दरअसल, दोनों यॉर्कर गेंद पर दोनों पुछल्ले बल्लेबाजों को हिलने का मौका नहीं दिया. बैटर ड्रेक बल्ले उठाकर देखते रह गए और गेंद स्टंप में घुस गई तो वहीं दूसरी ओर मैकॉय यॉर्कर गेंद को फुलटॉस समझ कर बड़ा शॉट मारने की कोशिश करते दिखे लेकिन तब तक गेंद सीधे स्टंप के नीचले हिस्से में जाकर घुस गई. बल्लेबाज फिर उलटे पांव पवेलियन जाता दिखा. अर्शदीप ने मैकॉय को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी का समापन भी किया.
.@arshdeepsinghh's masterful yorkers ensured a well-deserved 3-fer for him. What a talent!
— FanCode (@FanCode) August 6, 2022
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, exclusively on #FanCode https://t.co/RCdQk12YsM@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/dNZqjD9Dgm
मैच की बात करें तो भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रन से हराया. भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 191 रन बनाए जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 19.1 ओवर में 132 रन ही बना सकी. भारत की टीम सीरीज में 3-1 से कैरेबियन टीम पर अजेय बढ़त बनाने में सफल हो गई है.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं