दिल्ली के मुस्तफाबाद में गिरी इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत गिर गई है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की खबर आ रही है. घटनास्थल पर NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य करने में जुटी है. इमारत के मलबे को जल्दी से हटाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इस हादसे में अभी तक 4 लोगों की मौत की खबर आ रही है, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कहा जा रहा है कि अभी भी मलबे में कई लोग दबे हैं. जिन्हें निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार इस इमारत में घटना के समय करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे. इनमें से अभी तक 14 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है.
मलबा हटाने में जुटी टीमें
#WATCH | A building collapsed in the Mustafabad area of Delhi, several feared trapped. Dog squad, NDRF and Police teams at the spot. Rescue operations underway.
— ANI (@ANI) April 19, 2025
More details awaited. pic.twitter.com/9yS3TKdxDm
स्थानीय लोग भी कर रहे हैं मदद
मुस्तफाबाद में चल रहे स्क्सूय ऑपरेशन में जहां एक तरफ NDRF और पुलिस के जवान लगे हैं वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोग भी रेस्कूय ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं. वो घटना के बाद से ही इमारत के मलबे को हटाने में वहां मौजूद टीमों की मदद कर रहे हैं. कई स्थानीय लोग तक घटना की सूचना मिलने के बाद से ही मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने में दूसरी टीमों की मदद कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने क्या कुछ बताया
Delhi: A local says, "It was a four-storey building that suddenly collapsed. At least three to four families were living there as tenants, along with the owner. Around 20 to 25 people are believed to be trapped inside. Out of them, five to six bodies have been recovered so far. I… https://t.co/DlD0jwe4Qu pic.twitter.com/sPEdWAVqhR
— IANS (@ians_india) April 19, 2025
तीन-चार परिवार इस इमारत में रह रहे थे
स्थानीय लोगों के अनुसार इस इमारत में तीन से चार परिवार रह रहे थे. ये चार मंजिला इमारत थी. इसमें किरायदार और मकान मालिक साथ रह रहे थे. अगर बात फंसे लोगों की करें तो इस मलबे में 20 से 25 लोग दबे हुए हैं. मैंने भी कई लोगों को मलबे से निकाला है. अभी भी कई लोग इसके अंदर दबे हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं