विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2023

Video: नेपाली बल्लेबाज ने 'ट्विस्ट' के साथ ऐसे उड़ाया 6 गेंदों पर 6 छक्का, 9 गेंद में बनाया विश्व रिकॉर्ड, गेंदबाज के उड़े होश

Video of 6 Consecutive Sixes Dipendra Singh, मंगोलिया के खिलाफ मैच में तीन विश्व रिकॉर्ड बने, जिसने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है.

Dipendra Singh Record: नेपाल (Nepal) बुधावार को यहां एशियाई खेलों की क्रिकेट स्पर्धा में टी20 इंटरनेशनल में 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बना और उसने मंगोलिया के खिलाफ मैच में तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए. 19 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशाल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंद में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक पूरा किया.उन्होंने डेविड मिलर और रोहित शर्मा के संयुक्त रूप से पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 35 गेंद में शतक बनाया था. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुशाल ने 12 छक्कों और आठ चौकों से नाबाद 137 रन की पारी खेली जिससे नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 314 रन बनाए जो T20I क्रिकेट का सर्वाच्च स्कोर है. नेपाल के पांचवें नंबर के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ नौ गेंद में अर्धशतक बनाकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. युवराज ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टी20 मैच में 58 रन की पारी खेलने के दौरान 12 गेंद में अर्धशतक बनाया था. टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च टीम स्कोर का पिछला रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था जिसने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ तीन विकेट पर 278 रन बनाए थे.

दीपेंद्र सिंह ऐरी ने भी लगाए 6 गेंद पर 6 छक्के, लेकिन ..!
दरअसल, मैच में दीपेंद्र सिंह ऐरी ने युवी का रिकॉर्ड तो तोड़ी ही बल्कि अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 6 गेंद पर 6 छक्के भी लगाए. दरअसल, दीपेंद्र सिंह ने एक ओवर में 6 गेंद पर 6 छक्के नहीं बल्कि उन्होंने अपनी पारी में पहले खेले 6 गेंदों पर 6 छक्के उड़ाने का काम किया. नेपाल की पारी के 19वें ओवर में दीपेंद्र का तूफान आया. हुआ ये कि उस ओवर में गेंदबाज मुंगुन अल्तनखुयाग गेंदबाजी करने आए. 

ऐसे लगा 6 गेंदों पर 6 छक्का
19वें ओवर की पहली गेंद पर नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल आउट हो गए. 
दूसरी गेंद का सामना दीपेंद्र  ने किया, यह गेंद वाइड रही
दूसरी गेंद भी वाइड रही
दूसरी गेंद पर - दीपेंद्र ने छक्का लगाया
तीसरी गेंद पर- छक्का
चौथी गेंद पर - छक्का
पांचवीं गेंद पर - छक्का
छठी गेंद पर- छक्का

20वें ओवर में हुआ कमाल

इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर कुशल मल्ला ने एक रन लेकर स्ट्राइक दीपक को दे दी
20वें ओवर की दूसरी गेंद पर दीपेंद्र ने छक्का लगाकर , लगातार 6 गेंद पर 6 छक्का लगाने का कमाल कर दिखाया.
तीसरी गेंद पर - दीपेंद्र ने 2 रन लिए
चौथी गेंद पर- दीपेंद्र ने छक्का लगाया
पांचवीं गेंद पर भी दीपेंद्र ने छक्का लगाया
इसके बाद छठी गेंद पर दीपेंद्र ने 2 रन लिए

इस तरह से 20 ओवर में नेपाल ने 3 विकेट पर 314 रन का स्कोर खड़ा किया. बाद में मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में केवल 41 रन बनाकर ऑलआउट हो गई .नेपाल यह मैच 272 रनों से जीतने में सफल रहा. (भाषा के साथ)

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

"Ind vs Aus: "इस वजह से आखिरी वनडे में केवल 13 खिलाड़ी ही उपलब्ध", कप्तान रोहित ने पूर्व संध्या पर किया खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com