कोलकाता की एक विशेष अदालत सोमवार को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में दोषी सिविक वालंटियर संजय रॉय को सजा सुनाएगी. ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव अगस्त 2024 में कोलकाता के अस्पताल परिसर में मिला था. विशेष अदालत के न्यायाधीश अनिर्बान दास ने 18 जनवरी को रॉय को दोषी ठहराया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दोपहर लगभग 12 बजे विशेष अदालत की कार्यवाही शुरू होगी.
LIVE Updates:
आरजी कर रेप-मर्डर केस : संजय रॉय को कोर्ट लाया गया
कोलकाता स्थित सरकारी आर जी कर रेप एंड मर्डर केस मामले में दोषी करार दिए गए संजय रॉय को एक अदालत आज दोपहर में सजा सुनाएगी. जिसके लिए संजय रॉय को कोर्ट लाया जा चुका है. रॉय को जिन धाराओं के तहत दोषी करार दिया गया है, उसमें उसे न्यूनतम आजीवन कारावास, जबकि अधिकतम मौत की सजा हो सकती है.
सैफ अली खान हमला मामला : आरोपी को रातभर सांताक्रूज लॉकअप में रखा गया
सैफ अली खान के हमले मामले में पकड़े गए आरोपी को रातभर सांताक्रूज लॉकअप में रखा गया. आरोपी को अभी बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है. इस मामले के आरोपी 30 वर्षीय बांग्लादेशी व्यक्ति को रविवार सुबह पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया. एक अदालत ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.
भारतीय समुदाय से जुड़े संगठन ने दी ट्रंप को बधाई
वैश्विक भारतीय समुदाय की गैर-लाभकारी संस्था ‘इंडियास्पोरा’ ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नए प्रशासन के तहत अमेरिका-भारत संबंध और मजबूत होंगे. ‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक-अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने कहा, ‘‘इंडियास्पोरा और भारतीय-अमेरिकी समुदाय की ओर से मैं अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देना चाहता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिका में नए राजनीतिक माहौल में अमेरिका-भारत संबंध और प्रगाढ़ होंगे.’’
दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, कल रवाना होगा पहला जत्था
किसानों का एक समूह 21 जनवरी को शंभू बॉर्डर लाइन से दिल्ली के लिए अपना मार्च फिर से शुरू करेगा. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर (Sarwan Singh Pandher) के अनुसार 101 किसानों का जत्था 21 जनवरी को शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होगा. बता दें संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली मार्च करने से रोक दिया था. किसान दिल्ली कूच के जरिए, केंद्र सरकार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर दबाव बनाना चाहते थे.
बिहार में संदिग्ध नकली शराब से 7 लोगों की मौत, जांच के आदेश
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में भी कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस को रविवार को मौतों के बारे में पता चला, हालांकि पहली मौत चार दिन पहले हुई थी. पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने कहा कि सभी मौतें लौरिया थाना क्षेत्र से हुई हैं. स्थानीय लोगों ने मौतों को जहरीली शराब के सेवन के लिए जिम्मेदार ठहराया, लेकिन एसपी ने जोर देकर कहा कि कम से कम दो मौतों के पीछे का कारण शराब नहीं थी.
दिल्ली और कश्मीर के मौसम का हाल
एक तरफ दिल्ली एनसीआर में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल रही है. वहीं कश्मीर घाटी में शीतलहर जारी है. आईएमडी के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -2°C और अधिकतम 7°C रहेगा तथा आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है.
जयशंकर ने वाशिंगटन में कीं जापान, ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को वाशिंगटन में ऑस्ट्रेलिया और जापान के अपने समकक्षों के साथ बैठकें कीं और इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों तथा ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. ‘क्वाड’ डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पहले कार्यकाल की पहल है, इसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल हैं. अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पुष्टि किए जाने और विदेश मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मार्को रूबियो की अंतरराष्ट्रीय बैठकों के क्रम में ‘क्वाड’ मंत्रिस्तरीय बैठक उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
दिल्ली कूच की तैयारी में किसान
26 जनवरी पास आते ही किसान आंदोलन (Farmer Protest) एक बार फिर से एक्टिव होने जा रहा है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर (Sarwan Singh Pandher) ने गुरुवार को कहा कि 101 किसानों का एक समूह 21 जनवरी को शंभू बॉर्डर लाइन से दिल्ली के लिए अपना मार्च फिर से शुरू करेगा, ताकि सरकार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित उनकी मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाया जा सके.
जम्मू कश्मीर में सेना का एक्शन
जम्मू-कश्मीर | पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किया गया CASO (घेराबंदी और तलाशी अभियान) ज़ालूरा, सोपोर में जारी है. कल एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया, जहां अंदर से गोलीबारी देखी गई, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आज 22.79 लाख से अधिक लोगों ने किया स्नान
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आज 22.79 लाख से अधिक तथा अब तक 8.26 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया. इस बारे में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जानकारी मुहैया कराई गई.
आरजी कर रेप-मर्डर केस में संजय रॉय को आज सजा सुनाएगी अदालत
कोलकाता की एक विशेष अदालत सोमवार को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में दोषी सिविक वालंटियर संजय रॉय को सजा सुनाएगी. ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव अगस्त 2024 में कोलकाता के अस्पताल परिसर में मिला था. विशेष अदालत के न्यायाधीश अनिर्बान दास ने 18 जनवरी को रॉय को दोषी ठहराया था.