कोलकाता आरजी कर ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर (Kolkata Rape Murder Case) केस ने पूरे देश को गमगीन कर दिया था. आज इस मामले में कोर्ट ने दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुना दी है. ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव अगस्त 2024 में कोलकाता के अस्पताल परिसर में मिला था. विशेष अदालत के न्यायाधीश अनिर्बान दास ने 18 जनवरी को रॉय को दोषी ठहराया था. इस मामले में इंसाफ को लेकर देशभर में रोष देखने को मिला. जगह-जगह पर डॉक्टर्स ने हड़ताल की और इंसाफ की गुहार लगाई. आज इसी मामले में कोर्ट ने सजा का ऐलान किया.
LIVE Updates:
दिल्ली एयरपोर्ट पर 1.35 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को 1.35 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह राशि एक बैग में छिपाकर रखी गयी थी. सीमा शुल्क विभाग के अनुसार, सीमा शुल्क अधिकारियों ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के 26 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज किया है, सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के अनुसार, व्यक्ति 18 जनवरी को दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 से हैदराबाद और वहां से उसी दिन रस अल खैमाह (संयुक्त अरब अमीरात) जाने वाला था. विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्री को रोका और उसके सामान की जांच की तो एक काले ट्रॉली बैग में चालाकी से छिपाई गई विदेशी मुद्रा बरामद हुई. बरामद की गई मुद्रा में 20,000 अमेरिकी डॉलर, 5,25,500 सऊदी रियाल और 1,000 कतरी रियाल शामिल हैं.
सौरभ भारद्वाज के खिलाफ मानहानि मामले पर एक फरवरी को सुनवाई की संभावना
दिल्ली की एक अदालत भाजपा नेता द्वारा ‘आप’ के विधायक सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले पर एक फरवरी को सुनवाई कर सकती है. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने सोमवार को शिकायतकर्ता सूरजभान चौहान को निर्देश दिया कि वह अपनी शिकायत की प्रति और संबंधित दस्तावेज भारद्वाज को उपलब्ध कराएं. न्यायाधीश ने यह आदेश उस समय दिया जब भारद्वाज के वकील ने कहा कि चौहान द्वारा पहले उपलब्ध कराई गई शिकायत की प्रति में कुछ पन्ने गायब हैं. बचाव पक्ष के वकील के कहने पर चौहान के वकील ने अदालत को बताया कि वह भारद्वाज को दस्तावेजों और शिकायत के पूरे सेट की नयी प्रति उपलब्ध कराएंगे. न्यायाधीश ने 26 दिसंबर को मामले में भारद्वाज को नोटिस जारी किया था.
यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप से बात करने के लिए पुतिन तैयार
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेन युद्ध पर बातचीत के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने 'स्थाई शांति' की उम्मीद जताई. पुतिन ने ट्रम्प को बधाई देते हुए कहा, "हम यूक्रेनी युद्ध पर नए अमेरिकी प्रशासन के साथ बातचीत के लिए भी तैयार हैं."
बरेली में ट्रक चालकों को स्मैक बेचने वाला युवक गिरफ्तार
बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में पुलिस ने ट्रक चालकों को स्मैक बेचने के आरोपी 25 वर्षीय युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार देर रात सूचना मिलने पर पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने एएनए मार्ग से रबर फैक्टरी के अन्दर जाने वाले रास्ते से अभियुक्त खालिद (25) को पकड़कर उसके कब्जे से 18 ग्राम स्मैक बरामद की. उन्होंने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो लाख 16 हजार रुपये बतायी जा रही है. खालिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
आर जी कर केस : दोषी को उम्रकैद पर ममता बनर्जी ने कहा- फैसले से संतुष्ट नहीं
आर जी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी करार दिये गए व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने पर ‘‘असंतोष’’ जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि जांच का जिम्मा कोलकाता पुलिस से ‘‘जबरन’’ ले लिया गया. उन्होंने कहा कि यदि जांच का जिम्मा कोलकाता पुलिस के पास ही रहा होता, तो उसने निश्चित रूप से मौत की सजा सुनिश्चित की होती. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पहले दिन से ही, हम सभी ने मृत्युदंड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. हम अब भी अपनी मांग पर कायम हैं. मैं अपनी पार्टी की राय साझा कर सकती हूं, मामला हमसे (कोलकाता पुलिस से) जबरन ले लिया गया. अगर यह मामला (कोलकाता) पुलिस के पास ही रहा होता, तो हम सुनिश्चित करते कि उसे मौत की सजा मिले. हमें नहीं पता कि जांच कैसे की गई. राज्य पुलिस द्वारा जांच किये गए इसी तरह के कई मामलों में मौत की सजा सुनिश्चित की गई। मैं (फैसले से) संतुष्ट नहीं हूं...यदि मौत की सजा सुनाई गई होती, तो कम से कम मेरे दिल को कुछ शांति मिलती."
ट्रंप के लिए PM मोदी का खत लेकर अमेरिका गए हैं विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पत्र लेकर गए हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि जयशंकर सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व करेंगे. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर की उपस्थिति भारत की सामान्य परंपरा के अनुरूप है, जिसमें राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विशेष दूत भेजे जाते हैं. सूत्रों ने पिछले उदाहरणों का हवाला देते हुए बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मई 2023 में नाइजीरिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, वहीं तत्कालीन पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. सूत्रों ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पिछले साल जुलाई में ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा अक्टूबर 2024 में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति और मेक्सिको के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि जून 2022 में तत्कालीन विदेश राज्य मंत्री राज कुमार रंजन सिंह फिलीपीन के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.
टिकटॉक ने अमेरिका में अपनी सेवाएं फिर से शुरू की
शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने 19 जनवरी को अमेरिका में अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दी. पश्चिमी अमेरिका के समय के अनुसार 19 जनवरी की सुबह लगभग 9:30 बजे, टिकटॉक ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के साथ एक समझौता कर लिया है और संबंधित सेवाओं को बहाल कर रही है. वर्तमान में, टिकटॉक एप्लिकेशन का सामान्य उपयोग फिर से शुरू हो गया है और टिकटॉक वेबसाइट भी सामान्य हो गई है.
स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने को लेकर एमवीए में मतभेद के बीच उद्धव ने की शरद पवार से मुलाकात
शिवसेना (उबाठा) के नेता उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव गठबंधन के तहत लड़ने को लेकर विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) में मतभेदों के बीच मुंबई में राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि ठाकरे पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार के दक्षिण मुंबई स्थित आवास ‘सिल्वर ओक’ पहुंचे और एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की. विपक्षी गठबंधन एमवीए के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पवार ने एमवीए में मतभेदों को खत्म करने के लिए हस्तक्षेप किया है. उन्होंने हाल ही में कहा कि वह आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने पर चर्चा करने के लिए गठबंधन के तीन घटक दलों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार), शिवसेना (उबाठा) और कांग्रेस की बैठक बुलाएंगे. शिवसेना (उबाठा) ने घोषणा की है कि वह स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी.
बरेली-काशीपुर डेमो ट्रेन में धुंआ उठने से मची अफरातफरी
बरेली सिटी स्टेशन से चलने वाली डेमो ट्रेन के पिछले हिस्से में सोमवार की सुबह अचानक धुआं उठने लगा और फिर चिंगारी देखकर यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बरेली-काशीपुर डेमो ट्रेन के पिछले हिस्से में ‘स्पार्किंग’ के कारण उत्पन्न चिंगारी और धुएं को निकलता देखकर लोको पायलट ने फौरन ट्रेन रोक दी. यह घटना बिलवा स्टेशन के पास हुई.
सौरभ शर्मा केस में ED ने कई जगह की छापेमारी
सौरभ शर्मा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) 17 जनवरी 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत भोपाल, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) और पुणे (महाराष्ट्र) में कई ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी में बैंक खातों में जमा 30 लाख रुपये फ्रिज और 12 लाख रुपये कैश जब्त किए गए. वहीं, 9.9 किलोग्राम चांदी भी जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 9.17 लाख रुपये आंकी गई है. डिजिटल डिवाइस और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
यह कार्रवाई सौरभ शर्मा और अन्य से जुड़े मामले में की गई. यह जांच लोकायुक्त, विशेष पुलिस स्थापना, भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की गई थी. जांच में यह पाया गया कि परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने अपने परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़ी कंपनियों/फर्मों के नाम पर करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है. इससे पहले भी ED भोपाल ने इस मामले में 27 दिसंबर 2024 को छापेमारी की थी.
जेल से चुनाव जीतना आसान - ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत याचिका पर SC
दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए AIMIM उम्मीदवार और दिल्ली दंगों में आरोपी ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी की है कि जेल में बैठकर चुनाव जीतना आसान है, ऐसे लोगों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा. ताहिर हुसैन ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती दी है.
यमुना नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के थाना फेस -वन क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों से दो अज्ञात व्यक्तियों के शव मिले हैं. थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि थाना क्षेत्र के कालिंदी कुंज बैराज के पास यमुना नदी से रविवार रात एक व्यक्ति का शव मिला जिसकी पहचान नहीं हो पाई है तथा उसकी उम्र 30-35 साल के आसपास है.
आरजी कर रेप-मर्डर केस में संजय रॉय को आजीवन कारावास
कोलकाता की अदालत ने कहा कि आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या का मामला ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ श्रेणी में नहीं आता. कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
तमिलनाडु: एक्टर विजय ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से की मुलाकात
तमिझागा वेत्री कझगम के प्रमुख और अभिनेता विजय ने कांचीपुरम में प्रस्तावित परंदूर हवाई अड्डा परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और लोगों से मुलाकात की.
संभल दंगे के लिए गठित न्यायिक आयोग मंगलवार को सुनवाई करेगा
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संभल दंगों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग 21 जनवरी को यहां दौरा करेगा और मामले की सुनवाई करेगा। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी. संभल में 24 नवंबर को हुए दंगों के मामले में जांच के लिए राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया था, जिसने एक दिसंबर को जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के साथ संभल की शाही जामा मस्जिद समेत दंगा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया था.
राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंची
उत्तर प्रदेश: राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंची. उन्होंने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं। 144 साल बाद ये महाकुंभ लग रहा है। मैं यहां 3 दिन रहूंगी.
भारतीय छात्र की वॉशिंगटन डीसी में गोली मारकर हत्या
अमेरिका में हैदराबाद के रहने वाले एक छात्र की वॉशिंगटन डीसी में कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई है. छात्र का नाम रवि तेजा बताया जा रहा है, जो कि मास्टर की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गया था. जानकारी के अनुसार रवि तेजा को एक गैस स्टेशन के पास गोली मारी गई है. रवि 2022 में पढ़ाई करने के लिए अमेरिका आया था. अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से ही परिवार सदमे में है.
बदलापुर यौन उत्पीड़न मामला: हिरासत में आरोपी की मौत के लिए पांच पुलिसकर्मी जिम्मेदार ठहराए गए
बदलापुर स्कूल यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी अक्षय शिंदे की हिरासत में मौत के लिए मजिस्ट्रेटी जांच में पांच पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार ठहराया गया है. मजिस्ट्रेट ने सोमवार को सीलबंद लिफाफे में अपनी जांच रिपोर्ट बंबई उच्च न्यायालय को सौंप दी। बंबई उच्च न्यायालय शिंदे के पिता अन्ना शिंदे की याचिका पर सुनवाई कर रहा है. अन्ना शिंदे ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उनके बेटे को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में मार डाला.
आरजी कर रेप-मर्डर फैसला में जज बोले-हमें न्याय करना है
जज ने कहा कि हमें न्याय करना है. मेरे सामने पेश किए गए सबूत मेरे द्वारा तय किए गए सबूतों पर आधारित हैं. मैंने आपको भी तीन घंटे तक सुना है. आपके वकील ने आपके मामले पर बहस की है. आरोप साबित हो गए हैं. अब मैं सजा के बारे में आपके विचार जानना चाहता हूं. इस पर दोषी ने कहा कि मुझे फंसाया गया है सर, मैंने ऐसा नहीं किया है.
आरजी कर रेप-मर्डर फैसला; जज और दोषी में हुई क्या बातचीत
जज ने मामले की सुनवाई में कहा कि यह साबित हो गया है कि आपने पीड़िता के साथ बलात्कार किया और उसे मार डाला. इसके लिए मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. जिस पर दोषी संजय राय ने कहा कि मैंने ऐसा नहीं किया है. मुझे फंसाया गया है. मैंने सुना है कि बहुत सी चीजें नष्ट हो गई हैं, लेकिन अगर मैंने ऐसा किया होता तो रुद्राक्ष की माला टूट जाती. आप तय करें कि मुझे फंसाया गया है कि नहीं
साबित हो गया कि तुमने रेप किया...जज ने दोषी संजय रॉय से कहा
कोलकाता की एक विशेष अदालत सोमवार को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में दोषी सिविक वालंटियर संजय रॉय को सजा सुना रही है. ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव अगस्त 2024 में कोलकाता के अस्पताल परिसर में मिला था. विशेष अदालत के न्यायाधीश अनिर्बान दास ने 18 जनवरी को रॉय को दोषी ठहराया था.
आरजी कर रेप-मर्डर केस में सुनवाई शुरू
आरजी कर रेप मर्डर केस में सुनवाई हो रही है. आज दोषी को सजा सुनाई जाएगी.
महाकुंभ में आग लगने की घटना पर DG फायर अविनाश चंद्र ने क्या कहा
प्रयागराज: महाकुंभ में आग लगने की घटना पर DG फायर अविनाश चंद्र ने कहा, "... हम लोगों को आग से सचेत रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं. हम राज्य सरकार के निर्देश पर काम कर रहे हैं...यहां पर 53 फायर स्टेशन बनाए गए हैं... 1400 फायरकर्मी यहां तैनात हैं...इस घटना की जांच का अधिकार पुलिस को है. स्थानीय पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. कई तरह की अफवाहें हैं, लेकिन जांच के बाद ही सही कारण का पता चलेगा..."
केरल की अदालत ने प्रेमी की हत्या के मामले में महिला को मौत की सजा सुनाई
केरल की एक अदालत ने एक महिला को 2022 में उसके प्रेमी की हत्या करने के जुर्म में सोमवार को मौत की सजा सुनाई. नेय्याट्टिनकरा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने मामले में तीसरे आरोपी एवं महिला के रिश्तेदार निर्मलकुमारन नायर को भी तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई. दोषी ग्रीष्मा (24) ने अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों, पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास नहीं होने और अपने माता-पिता की इकलौती बेटी होने का हवाला देते हुए सजा में नरमी का अनुरोध किया था. अदालत ने अपने 586 पृष्ठ के फैसले में कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए दोषी की उम्र पर विचार करने की कोई आवश्यकता नहीं है. ग्रीष्मा को शेरोन राज की हत्या के लिए सजा सुनाई गई है जो तिरुवनंतपुरम जिले के परसाला के मूल निवासी थे.
लखीमपुर खीरी मामला: न्यायालय ने आशीष मिश्रा के खिलाफ आरोपों पर उप्र पुलिस से रिपोर्ट मांगी
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस से उन आरोपों पर रिपोर्ट मांगी है, जिनमें कहा गया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा 2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं. न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तथ्यान्वेषी जांच के बाद अदालत में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. मिश्रा ने अपने हलफनामे में आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि जब भी मामला अदालत के समक्ष सूचीबद्ध होता है, तो शीर्ष अदालत द्वारा दी गई उनकी जमानत को रद्द करने के लिए इस तरह के दावे किए जाते हैं.
मानहानि मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
उच्चतम न्यायालय ने चुनावी रैली के दौरान अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी के लिए राहुल गांधी के विरूद्ध दायर मानहानि मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाई. ये मामला बीजेपी नेता अमित शाह के बारे में राहुल गांधी द्वारा वर्ष 2018 में कथित अभद्र टिप्पणी से संबंधित है. इसी मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.
UCC पर उत्तराखंड सीएम ने क्या कहा
UCC पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमने 2022 में उत्तराखंड की जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार बनते ही हम UCC बिल लाएंगे, हम इसे लेकर आए. ड्राफ्ट कमेटी ने इसका मसौदा तैयार किया, यह पारित हुआ, राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दी और यह एक अधिनियम बन गया. प्रशिक्षण की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है... सब कुछ का विश्लेषण करने के बाद, हम जल्द ही तारीखों की घोषणा करेंगे..."
अरबपतियों की संपत्ति 2024 में तीन गुना तेजी से 2000 अरब डॉलर तक बढ़ी: ऑक्सफैम
निया भर में अरबपतियों की संपत्ति 2024 में 2000 अमेरिकी डॉलर बढ़कर 15,000 अमेरिकी डॉलर हो गई जो 2023 की तुलना में तीन गुना अधिक है. ‘ऑक्सफैम इंटरनेशनल’ ने अरबपतियों की संपत्ति में भारी उछाल और गरीबी में रहने वाले लोगों की संख्या में 1990 के बाद से कोई खास बदलाव नहीं आने की तुलना की है. ऑक्सफैम ने कहा कि 2024 में एशिया में अरबपतियों की संपत्ति में 299 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई. साथ ही उसने अनुमान लगाया कि अब से एक दशक के भीतर कम से कम पांच खरबपति होंगे.
आरजी कर रेप-मर्डर केस : संजय रॉय को कोर्ट लाया गया
कोलकाता स्थित सरकारी आर जी कर रेप एंड मर्डर केस मामले में दोषी करार दिए गए संजय रॉय को एक अदालत आज दोपहर में सजा सुनाएगी. जिसके लिए संजय रॉय को कोर्ट लाया जा चुका है. रॉय को जिन धाराओं के तहत दोषी करार दिया गया है, उसमें उसे न्यूनतम आजीवन कारावास, जबकि अधिकतम मौत की सजा हो सकती है.
सैफ अली खान हमला मामला : आरोपी को रातभर सांताक्रूज लॉकअप में रखा गया
सैफ अली खान के हमले मामले में पकड़े गए आरोपी को रातभर सांताक्रूज लॉकअप में रखा गया. आरोपी को अभी बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया है. इस मामले के आरोपी 30 वर्षीय बांग्लादेशी व्यक्ति को रविवार सुबह पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया. एक अदालत ने आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.
भारतीय समुदाय से जुड़े संगठन ने दी ट्रंप को बधाई
वैश्विक भारतीय समुदाय की गैर-लाभकारी संस्था ‘इंडियास्पोरा’ ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नए प्रशासन के तहत अमेरिका-भारत संबंध और मजबूत होंगे. ‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक-अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने कहा, ‘‘इंडियास्पोरा और भारतीय-अमेरिकी समुदाय की ओर से मैं अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देना चाहता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिका में नए राजनीतिक माहौल में अमेरिका-भारत संबंध और प्रगाढ़ होंगे.’’
दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, कल रवाना होगा पहला जत्था
किसानों का एक समूह 21 जनवरी को शंभू बॉर्डर लाइन से दिल्ली के लिए अपना मार्च फिर से शुरू करेगा. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर (Sarwan Singh Pandher) के अनुसार 101 किसानों का जत्था 21 जनवरी को शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होगा. बता दें संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली मार्च करने से रोक दिया था. किसान दिल्ली कूच के जरिए, केंद्र सरकार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर दबाव बनाना चाहते थे.
बिहार में संदिग्ध नकली शराब से 7 लोगों की मौत, जांच के आदेश
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में भी कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस को रविवार को मौतों के बारे में पता चला, हालांकि पहली मौत चार दिन पहले हुई थी. पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने कहा कि सभी मौतें लौरिया थाना क्षेत्र से हुई हैं. स्थानीय लोगों ने मौतों को जहरीली शराब के सेवन के लिए जिम्मेदार ठहराया, लेकिन एसपी ने जोर देकर कहा कि कम से कम दो मौतों के पीछे का कारण शराब नहीं थी.
दिल्ली और कश्मीर के मौसम का हाल
एक तरफ दिल्ली एनसीआर में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल रही है. वहीं कश्मीर घाटी में शीतलहर जारी है. आईएमडी के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -2°C और अधिकतम 7°C रहेगा तथा आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है.
जयशंकर ने वाशिंगटन में कीं जापान, ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को वाशिंगटन में ऑस्ट्रेलिया और जापान के अपने समकक्षों के साथ बैठकें कीं और इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों तथा ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. ‘क्वाड’ डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पहले कार्यकाल की पहल है, इसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल हैं. अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पुष्टि किए जाने और विदेश मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मार्को रूबियो की अंतरराष्ट्रीय बैठकों के क्रम में ‘क्वाड’ मंत्रिस्तरीय बैठक उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
दिल्ली कूच की तैयारी में किसान
26 जनवरी पास आते ही किसान आंदोलन (Farmer Protest) एक बार फिर से एक्टिव होने जा रहा है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर (Sarwan Singh Pandher) ने गुरुवार को कहा कि 101 किसानों का एक समूह 21 जनवरी को शंभू बॉर्डर लाइन से दिल्ली के लिए अपना मार्च फिर से शुरू करेगा, ताकि सरकार पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सहित उनकी मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाया जा सके.
जम्मू कश्मीर में सेना का एक्शन
जम्मू-कश्मीर | पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किया गया CASO (घेराबंदी और तलाशी अभियान) ज़ालूरा, सोपोर में जारी है. कल एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया, जहां अंदर से गोलीबारी देखी गई, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आज 22.79 लाख से अधिक लोगों ने किया स्नान
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आज 22.79 लाख से अधिक तथा अब तक 8.26 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया. इस बारे में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जानकारी मुहैया कराई गई.
आरजी कर रेप-मर्डर केस में संजय रॉय को आज सजा सुनाएगी अदालत
कोलकाता की एक विशेष अदालत सोमवार को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में दोषी सिविक वालंटियर संजय रॉय को सजा सुनाएगी. ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव अगस्त 2024 में कोलकाता के अस्पताल परिसर में मिला था. विशेष अदालत के न्यायाधीश अनिर्बान दास ने 18 जनवरी को रॉय को दोषी ठहराया था.