Nitish Kumar Reddy visits Tirupati temple after Australia series: भारत के युवा सितारे नीतीश रेड्डी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो तिरुपति पहुंचे और उन्होंने घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियां पर चढ़ाई करके अपने भगवान का दर्शन किया. नीतीश रेड्डी ने अपने इस वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया है. रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया था. भले ही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को हार मिली लेकिन रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया था. ऑस्ट्रेलिया में शानदार डेब्यू करने के बाद रेड्डी तिरुपति बालाजी के शरण में पहुंचे. तिरुपति बालाजी के मंदिर में रेड्डी ने नंगे पैर घुटनों के बल के सहारे मंदिर की सीढ़ियां चढ़ी और भगवान के दर्शन किए.
Nitish Kumar Reddy climbed the stairs of Tirupati after returning home. ❤️ pic.twitter.com/FNUooO3p7M
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुने गए नीतीश कुमार रेड्डी
नीतीश को 22 जनवरी से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टी-2-0 सीरीज मौका मिला है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेला जाना है. बता दें कि वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जाएगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या नीतीश को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय टीम में मौका मिलेगा. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान 17 से 18 जनवरी को हो सकता है. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा. जिसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाने वाला है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं