
IPL 2023 Dhoni: आईपीएल 2023 में सीएसके (IPL 2023 CSK) की टीम ने 2 मैच अबतक खेले हैं जिसमें एक में जीत और एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. अब सीएसके की टीम अपना अगला मुकाबला 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ खेलने वाली है. वहीं, सीएसके ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सीएसके के ड्रेसिंग रूम में पर्व क्रिकेटर श्रीकांत (K Srikkanth), ब्रावो और मुरली विजय (Murali Vijay) चेन्नई के खिलाड़ियों से मिल रहे हैं. यही नहीं धोनी से मिलकर श्रीकांत काफी खुश नजर आते हैं और साथ ही माही (MS Dhoni) के सिर पर हाथ रखके उन्हें आशिर्वाद भी देते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. धोनी इसके बाद मुरली विजय से भी मिलते हैं. सीएसके के फैन्स का वीडियो पर रिएक्शन भी आ रहे हैं.
बता दें कि पहले मैच में सीएसके को गुजरात टाइटंस ने हरा दिया था. इसके बाद अगले मैच में सीएसके ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 12 रनों से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की थी. अब अगले मैच में चेन्नई मुंबई के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने वाला है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार सीएसके मुंबई को उसके घर में हरा पाता है या नहीं.
A pleasant surprise indeed, dear viewers ✨#TouchdownMumbai 💛🦁 @KrisSrikkanth @mvj888 pic.twitter.com/THGPzBg5Do
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 5, 2023
बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में माही ने 3 गेंद खेलकर 12 रन बनाए जिसमें उन्होंने मार्क वुड के खिलाफ उनकी लगातार दो गेंदों पर छक्का उड़ाकर फैन्स को चेपॉक स्टेडियम में झूमने पर मजबूर कर दिया था. अब एक बार फिर माही का टशन मुंबई के खिलाफ मैच में देखने को मिल सकता है. धोनी ने आईपीएल में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: दिल्ली की लगातार 2 हार ने बदला Points Table का समीकरण, अब यह टीम टॉप पर, जानें पर्पल कैप और ऑरेंज कैप किसके पास है..
* IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने 'किलर मिलर' के साथ की ऐसी हरकत, देख फूटा फूटा फैन्स का गुस्सा, लोगों ने दे डाली ऐसी नसीहत
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं