
Shubman Gill: हैदराबाद के खिलाफ मैच में शुभमन गिल ने शानदार 58 गेंद पर 101 रन की पारी खेली, अपनी पारी में गिल ने 13 चौके और 1 छक्के लगाए. गिल का आईपीएल में यह पहला शतक है. बता दें कि गिल ने जब शतक लगाया तो खास अंदाज में इसका जश्न मनाया. गिल ने शतक लगाकर डगआउट में बैठे अपने खिलाड़ियों की ओर देखकर इसका जश्न मनाया और झुककर सभी का अभिवादन भी स्वीकार किया. बता दें कि एक ओर जहां शुभमन ने शतक लगाकर फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर एक खास वजह से फैन्स हैरान हो गए.
Shubman Gill In 2023 :-
— S. (@Sobuujj) May 15, 2023
- Double Hundred In ODI .
- Century In T20I .
- Century In Test .
- Century In IPL . pic.twitter.com/F4jgaKMFPU
हुआ ये कि, जब गिल ने शतक लगाया तो डगआउट में बैठे सभी खिलाड़ियों ने ताली बजाकर उनके शतक का जश्न मनाया लेकिन दूसरी ओर टीम के कोच आशिष नेहरा (Ashish Nehra) गिल के शतक पर किसी तरह का कोई रिएक्शन देते नजर नहीं आए बल्कि गिल के शतक के बाद चुपचाप बैठे हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. फैन्स इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. फैन्स का मानना है कि नेहरा को ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था, उन्हें शतक पर कम से कम ताली तो बजानी चाहिए थी.
He was 89 after 14th over, and 101 in last over. He player for his century.
— Bhavesh Purohit (@Bhavesh585) May 15, 2023
He would have easily played big shots but his selfish knock let GT down.
Ashish nehra didn't even clap on Gill's hundred bcoz he seems not happy with gills approach.
Shubham gill first 23 balls 56 runs
— Abhishek Choudhary (@jaat__boy) May 15, 2023
Then 77 off 39 balls and in the end 24 runs off 19 balls😂😂😂😂#statpadder #nehraji that's why Nehra ji also didn't applause his hundred😂😂bs har jaaye aur
Ashish Nehra as the coach is great but don't get blindsided by the fact that Gujarat Titans team have stalwarts like Rashid Khan, Shubman Gill, David Miller, Mohd. Shami so credit to all this should also be given to these players.
— Ranzblade_09 (@ranzblade45) May 15, 2023
इसके अलावा मैच में गुजरात की पारी के दौरान जब भुवी ने घातक गेंदबाजी की और इस आखिरी ओवर में गुजरात के 4 बल्लेबाज आउट हुए तो कोच नेहरा अपने खिलाड़ियों से काफी खफा नजर आए थे. सोशल मीडिया पर एक बार फिर नेहरा के गुस्से की चर्चा होने लगी है.
Shubman Gill In 2023 :-
— Priyanshu (@PriyanshuVK18K) May 15, 2023
~ Double Hundred In ODI .
~ Century In T20I .
~ Century In Test .
~ Century In IPL .#GTvSRHpic.twitter.com/LUZPph6hWG
बता दें कि गिल ने आईपीएल 2023 में अबतक कुल 576 रन बना लिए हैं. गिल इस सीजन शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने एक शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी ठोके हैं. गिल की बेहतरीन पारी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. गुजरात ने इस मैच में हैदराबाद को 34 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी 9वीं जीत दर्ज की और आईपीएल 2023 में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बनी.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023 Playoff की रेस से बाहर होने के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने गिनाया हार का कारण
* आईपीएल के 15 सीज़न में भी नहीं हुआ था ऐसा, गिल के शतक के साथ ही बन गया अनोखा रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं