
होबार्ट हरिकेंस ने मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया
खास बातें
- राशिद खान की गेंद पर लंबा छक्का
- बेन मैकडरमोट की ताबड़तोड़ पारी
- बनाया शानदार शतक
बीबीएल 2021 (BBL 2021) के 22 वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Hobart Hurricanes vs Adelaide Strikers)आमने-सामने थीं. होबार्ट हरिकेंस ने एकतरफा हुए इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स को सात विकेट से हरा दिया. बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) के तूफानी अंदाज के सामने दुनिया के दिग्गज गेंदबाज भी पानी मांगते नजर आए. विकेटकीपर बल्लेबाज मैकडरमोट ने 60 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 110 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें
IPL के फाइनल में CSK की जीत के बाद क्रेजी फैन ने अजीबोगरीब तरीके से किया सेलिब्रेट, लोग बोले- ये कौन सा भाईरस है
"सरकारी नौकरी के लिए क्रिकेटर से मांगे 2 करोड़...": भगवंत मान ने चन्नी और उनके भतीजे का खोला 'राज'
IPL 2023 में CSK की जीत पर मुंबई पुलिस ने किया दिल जीत लेने वाला ट्वीट, धोनी के फैन्स ने लगाई माही माही की रट
यह पढ़ें- VIDEO में देखिए स्कॉट बोलैंड की कहर बरपाती गेंदबाजी, इंग्लिश बल्लेबाजों को कुछ समझ नहीं आया
Ben McDermott's unbeaten 110 last night truly was a sight to see #BBL11pic.twitter.com/I3djdy0pyA
— KFC Big Bash League (@BBL) December 27, 2021
दुनिया भर के तमाम गेंदबाज उनको गेंदबाजी कर रहे थे जैसे राशिद खान, पीटर शिडल, फवाद अहमद लेकिन बेन मैकडरमोट तो इस मैच में अपनी ही धुन में थे. उन्होंने राशिद खान की एक गेंद पर इतना लंबा छक्का लगाया राशिद खान को कुछ देर के लिए यकीन नहीं हुआ लेकिन वे कर भी क्या सकते थे.
यह पढ़ें- BCCI प्रमुख सौरव गांगुली कोविड पॉज़िटिव, भेजे गए आइसोलेशन में
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपन निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 175 रनों का अच्छा टोटल बनाया था सभी को ऐसा लग रहा था कि इस टोटल पर एक अच्छी फाइट देखने को मिलेगी लेकिन बेन मैकडरमोट ने किसी भी गेंदबाज को सम्मान नहीं दिया और 18.3 ओवर में ही सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.
एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. एडिलेड की टीम का अभी तक प्रदर्शन खराब रहा है उन्होंने अपने खेले गए 6 में से 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह
.