विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2021

VIDEO में देखिए स्कॉट बोलैंड की कहर बरपाती गेंदबाजी, इंग्लिश बल्लेबाजों को कुछ समझ नहीं आया

जैक लीच को दूसरी ही गेंद पर क्या शानदार तरीके से बोल्ड किया, ये नजारा भी देखने लायक था. लीच ने गेंद को  ये सोचकर छोड़ दिया कि गेंद ऑफ स्टंप को छोड़कर बाहर की तरफ निकल रही है. 

VIDEO में देखिए स्कॉट बोलैंड की कहर बरपाती गेंदबाजी, इंग्लिश बल्लेबाजों को कुछ समझ नहीं आया
दूसरी पारी में उन्होंने सात रन देकर छह विकेट हासिल किए
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऐसा लगा इंग्लिश बल्लेबाजों ने आत्मसमर्पण कर दिया हो
लगातार तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की हार
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 की अजय बढ़त
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड (England) को तीसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 14 रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू करने वाले स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने इस मैच में कुल सात विकेट हासिल किए. दूसरी पारी में तो बोलैंड ने कमाल की गेंदबाजी की और सिर्फ अपने चार ओवर में 6 विकेट हासिल किए. 

यह पढ़ें- BCCI प्रमुख सौरव गांगुली कोविड पॉज़िटिव, भेजे गए आइसोलेशन में

दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को पहला विकेट हसीब हमीद के रूप में मिला था. एलिक्स कैरी के हाथों उनको 7 रन पर आउट किया था. इसके बाद दूसरा विकेट कप्तान जो रूट को उन्होंने अपने लपेटे में लिया था. जो रूट से सबसे ज्यादा 28 रन बनाए थे. 

जैक लीच को दूसरी ही गेंद पर क्या शानदार तरीके से बोल्ड किया, ये नजारा भी देखने लायक था. लीच ने गेंद को  ये सोचकर छोड़ दिया कि गेंद ऑफ स्टंप को छोड़कर बाहर की तरफ निकल रही है. 

यह पढ़ें- IND vs SA: जानिए सेंचुरियन में कैसा है मौसम, बारिश का लेकर क्या है ताजा अपडेट

इसके बाद उन्होंने  जॉनी बेयरस्टो, मार्क वुड और ऑली रोबिनशन को भी जल्दी ही चलता किया. 

राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com