ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड (England) को तीसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 14 रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू करने वाले स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने इस मैच में कुल सात विकेट हासिल किए. दूसरी पारी में तो बोलैंड ने कमाल की गेंदबाजी की और सिर्फ अपने चार ओवर में 6 विकेट हासिल किए.
यह पढ़ें- BCCI प्रमुख सौरव गांगुली कोविड पॉज़िटिव, भेजे गए आइसोलेशन में
दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को पहला विकेट हसीब हमीद के रूप में मिला था. एलिक्स कैरी के हाथों उनको 7 रन पर आउट किया था. इसके बाद दूसरा विकेट कप्तान जो रूट को उन्होंने अपने लपेटे में लिया था. जो रूट से सबसे ज्यादा 28 रन बनाए थे.
Ball of monday from Boland. #Ashes #AUSvENG #Ashes pic.twitter.com/cVeUMqMAgt
— mood swinger ???????? (@memes_disorder) December 28, 2021
जैक लीच को दूसरी ही गेंद पर क्या शानदार तरीके से बोल्ड किया, ये नजारा भी देखने लायक था. लीच ने गेंद को ये सोचकर छोड़ दिया कि गेंद ऑफ स्टंप को छोड़कर बाहर की तरफ निकल रही है.
यह पढ़ें- IND vs SA: जानिए सेंचुरियन में कैसा है मौसम, बारिश का लेकर क्या है ताजा अपडेट
Look at The Enthusiasm of The Crowd ! Every time Scott Boland Took a Catch, Scored Runs or Took Wickets, the Noise from the Crowd was Just Awesome! And The Commentary Makes it Even More Alive
— Shantanu (@imshantanu105) December 28, 2021
After his 6th Wicket, The Commentator Said ''Build This Man a Statue'' #Ashes pic.twitter.com/2FBZtxmjpN
इसके बाद उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, मार्क वुड और ऑली रोबिनशन को भी जल्दी ही चलता किया.
राजनीति में जाने से इनकार नहीं : रिटायरमेंट के बाद NDTV से बोले हरभजन सिंह
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं