
धोनी का यह वीडियो उनकी हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी ने शेयर किया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शांत रहने वाले खिलाड़ी के रूप में है धोनी की पहचान
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मैदान पर बेहद संयत नजर आते हैं
डांस का वीडियो उनकी हेयर स्टाइलिस्ट सपना ने शेयर किया
यह भी पढ़ें: टी20 टीम में धोनी के स्थान के खिलाफ एक अन्य पूर्व क्रिकेटर ने बुलंद की आवाज
हेयर स्टाइलिस्ट सपना ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'लंबे अरसे पहले एक शूट के दौरान हम जॉन अब्राहम की वैन में थे. इस दौरान साक्षी सिंह और मैंने धोनी को एक वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने यह काम किया. मुझे उनके साथ कई बेहतरीन पल गुजारने का मौका मिला है. इस क्षण का मजा लीजिए. ' वीडियो में धोनी इस गाने की धुन पर डांस कर करते दिख रहे हैं और उनकी पत्नी साक्षी हंसती नजर आ रही हैं.
वीडियो: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा से खास बातचीत
गौरतलब है कि धोनी का परिवार सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय है. उनकी बेटी जीवा का गाना गाते हुए एक वीडियो हाल ही में काफी देखा गया था. धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी के तीन प्रमुख टूर्नामेंट जीत चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्डकप, वर्ल्डकप2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं